अगली ख़बर
Newszop

ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने वाले की सजा बनेगी नजीर: विश्वास सारंग

Send Push

Bhopal 25 अक्टूबर . Madhya Pradesh के इंदौर में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट 2025 में हिस्सा लेने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी Police की गिरफ्तार है. राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आरोपी को ऐसी सजा मिलेगी कि वह नजीर बनेगी.

राज्य Government के मंत्री सारंग ने इंदौर की घटना की निंदा करते हुए कहा कि इंदौर की घटना बेहद शर्मसार करने वाली है. अकील नाम के व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

मंत्री सारंग ने भारतीय परंपरा का जिक्र करते हुए कहा, “हमारी परंपरा अतिथि देवों भवः की है, इस तरह की हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है. प्रशासन ने तुरंत सख्त कार्रवाई की है. आरोपी पर ऐसी कार्रवाई होगी, जो नजीर बनेगी. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके स्पष्ट निर्देश दिए हैं. दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.”

दरअसल, इंदौर में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम आई. इस टीम की महिला सदस्य होटल से कैफे जा रही थी. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने उनका पीछा किया और छेड़खानी की. महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने इसकी शिकायत अपनी टीम के अधिकारी से की. यह मामला Police तक पहुंचा और एक अकील नाम के आरोपी को Police ने दबोच लिया है.

इस मामले के सामने आने के बाद से राज्य की सियासत जोर पकड़ गई है. कांग्रेस ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था का मामला भी उठाया है. वहीं, भाजपा की ओर से दोषियों पर कार्रवाई किए जाने का दावा किया जा रहा है. Government के लिए कानून व्यवस्था सबसे पहली प्राथमिकता है.

एसएनपी/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें