सोलो, 20 जुलाई . भारतीय टीम ने इंडोनेशिया में बैडमिंटन एशिया जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप के ग्रुप चरण में अपनी लगातार जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए Sunday को ग्रुप डी के अंतिम मुकाबले में हांगकांग चीन को 110-100 से हराकर ग्रुप तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया.
दोनों टीमें पहले ही नॉक-आउट चरण में जगह बना चुकी हैं. इसके बावजूद जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा.
रुजुला रामू ने एक बार फिर भारत को विजयी शुरुआत दिलाई. उन्होंने आईपी सुम याउ को 11-8 से हराया, और फिर भार्गव राम अरिगेला और विश्व तेज गोब्बुरू की विश्व नंबर 6 जूनियर बालक युगल जोड़ी ने चेउंग साई शिंग और देंग ची फाई के खिलाफ बढ़त को 22-13 तक पहुंचा दिया.
हांगकांग के लाम का तो ने 13 अंक बनाकर अपनी टीम के अंतर को कम करने में मदद की, इससे पहले रौनक चौहान ने भारत के अंकों को 33 तक पहुंचाया था.
पांच मैचों के बाद दोनों टीमों के बीच केवल छह अंकों का अंतर (55-49) था. जूनियर विश्व नंबर 1 तन्वी शर्मा ने दूसरे बालिका एकल में लियू होई किउ अन्ना पर दबदबा बनाया और 66-54 से भारत को बढ़त दिला दी.
अगले चार मैच कांटे के रहे. भारत ने अपनी बढ़त बनाए रखी और ग्रुप में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया. Monday को क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना जापान से होगा.
जापान ग्रुप ए में थाईलैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहा.
इससे पहले, भारत ने Saturday को ग्रुप डी के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात पर 110-83 से शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की.
भारत ने Friday को इंडोनेशिया में ग्रुप डी के मुकाबले में श्रीलंका को 110-69 से हराकर बैडमिंटन एशिया जूनियर मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.
यह टूर्नामेंट रिले स्कोरिंग प्रारूप में खेला जा रहा है, जहां टीमें 10 मैचों में 110 अंक हासिल करने के लिए दौड़ लगाती हैं.
–
पीएके/एएस
The post एशियाई जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप : भारत ने हांगकांग को हराकर ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल किया appeared first on indias news.
You may also like
ग़ज़ा में इसराइल के इस आदेश से मची दहशत, बंधकों के परिवार वाले भी डरे
ब्लॉकबस्टर म्यूजिक का रिकॉर्ड रखने वाले मोहित सूरी को सुर-ताल की समझ नहीं, कहा- मेरे लिए संगीत सिर्फ एक एहसास
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता नेवा प्रशिक्षण केंद्र का करेंगे उद्घाटन
सीओ ऋषिका सिंह के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल का कांवड़ यात्रियों की पैर की मालिश करते वीडियो वायरल, डांस भी किया
चप्पल निकालते वक्त नदी में बह गया युवक, रील बनाने के चक्कर में चली गई जान