नई दिल्ली, 13 मई . ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में 12 महीने के बाद ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की वापसी हुई है. ग्रीन की वापसी से ऑस्ट्रेलिया अधिक मजबूत और संतुलित हो गई है. पिछले साल ग्रीन की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी हुई थी, जिसके कारण वह कम से कम छह महीने तक मैदान से बाहर रहे. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में भी नहीं खेल पाए थे.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कप्तान पैट कमिंस की भी टीम में वापसी हो गई है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी वापसी करने में सफल रहे हैं. कमिंस और हेजलवुड इंजरी की वजह से श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. कमिंस कप्तान हैं, वहीं श्रीलंका दौरे पर कप्तान रहे स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है. ब्रेंडन डॉगेट ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में हैं.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर. ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल लॉर्ड्स में 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था और पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था. वहीं, साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंची है. साउथ अफ्रीका की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 साइकिल के दौरान 12 टेस्ट में 8 जीत, 3 हार और 1 ड्रॉ के साथ पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया 19 टेस्ट में 13 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर है.
–
पंकज/एएस
You may also like
तिरंगा यात्रा में शामिल हों सभी राजनीतिक दल, पीएम मोदी कर रहे सभी के उत्थान के लिए काम : आशीष देशमुख
क्या आप अपने पैरों को मुलायम और कोमल बनाए रखने के लिए पेडीक्योर करवाते हैं? अनजाने में ख़तरे को दे रहे हैं न्योता
Pakistani Media Exposed False Claims Of Ishaq Dar : पाकिस्तानी मीडिया ने ही खोल दी विदेश मंत्री इशाक डार के झूठे दावे की पोल, अब हो रही किरकिरी
Happy Birthday Vicky Kaushal : बर्थडे पर जरूर देखें ये टॉप 5 फिल्में, एक्टिंग देखकर हो जाएंगे फैन
लोहरदगा मे निकाली गई तिरंगा यात्रा