पुणे, 3 नवंबर . सुधार और पुनर्वास को कार्य का केंद्र मानने वाले येरवडा केंद्रीय कारागृह में Monday को एक अनोखी और प्रेरणादायी पहल की शुरुआत हुई. इंडिया विजन फाउंडेशन, दिल्ली और एसएलबी के संयुक्त प्रयास से ‘रेडियो परवाज’ कक्ष का उद्घाटन पूर्व Governor और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी डॉ. किरण बेदी के हाथों संपन्न हुआ.
‘रेडियो परवाज’ का उद्देश्य महिला बंदियों के जीवन में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और नई दिशा का संचार करना है.
इस रेडियो पहल के तहत प्रेरणादायक भाषण, योग एवं मेडिटेशन सत्र, महिला सशक्तीकरण पर चर्चाएं, कानूनी जागरूकता कार्यक्रम तथा आध्यात्मिक और मनोरंजनात्मक सामग्री का प्रसारण किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान इंडिया विजन फाउंडेशन के डॉ. सुधाकर शेट्टी, गोविंद सिंह, मोनिका धवन, सायना भरूचा और हिना कुरैशी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.
वहीं, एसएलबी संस्था की ओर से अबुजर, अमित यादव, जयेश प्रजापति, धीरज गुप्ता और वैभवी मनुकर ने भी सहभागिता दर्ज कराई.
यह पहल डॉ. सुहास वारके, अपर Police महानिदेशक एवं महानिरीक्षक (कारागृह एवं सुधार सेवा, Maharashtra राज्य, पुणे) की संकल्पना से प्रारंभ की गई है.
विशेष कारागृह महानिरीक्षक योगेश देसाई के मार्गदर्शन में इस परियोजना को आगे बढ़ाया गया.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अधीक्षक सुनील ढमाळ, उप अधीक्षक पी.पी. कदम, तथा अधिकारियों माया धुतुरे, निर्मला बांदल, ऋताक्षी गवली और शिक्षिका वर्ग का विशेष योगदान रहा.
इस पहल को महिला बंदियों के पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो कारागार परिसर को शिक्षा, आत्मचिंतन और सशक्तीकरण का केंद्र बनाने की दिशा में नया अध्याय जोड़ता है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 5 नवंबर 2025 : आज कार्तिक पूर्णिमा व्रत और गंगा स्नान, जानें शुभ मुहूर्त

प्रधानमंत्री मोदी का तीन स्थानों पर स्वागत करेगी भाजपा महानगर टीम

दहेज के लिए विवाहिता पर अत्याचार, गर्भपात के बाद ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य उत्सव आयोजित करेगी भाजपा

गंगा की स्वच्छता, अविरलता, निर्मलता व निरंतरता को गंगा एक्ट लाना जरूरी : उमा भारती




