Next Story
Newszop

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज : 'चुनाव हारने की बौखलाहट में की जा रही बयानबाजी'

Send Push

श्रीनगर, 23 जुलाई . जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है. समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब देश में हाशिए पर पहुंच चुकी है और लगातार चुनाव हार रही है.

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेतृत्व, खासकर राहुल गांधी को पहले से पता है कि वे आगामी चुनावों में हार का सामना करेंगे और इसीलिए वे बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं. कभी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी रही कांग्रेस अब तीन Lok Sabha चुनावों में लगातार हार का सामना कर चुकी है. इस बार तो वे 100 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. हर राज्य में कांग्रेस चुनाव हार रही है. बिहार में उनकी स्थिति बद से बदतर है.

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को अपनी हार का अंदाजा है और इसीलिए वे पहले से ही हार का ठीकरा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) या अन्य चीजों पर फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस जानती है कि चाहे Lok Sabha चुनाव हो या किसी राज्य के विधानसभा चुनाव, वे हारने वाले हैं. कर्नाटक में कांग्रेस ने जरूर जीत हासिल की, लेकिन बिहार जैसे राज्यों में उनकी स्थिति बेहद कमजोर है. लोग अब कांग्रेस के नाम पर वोट नहीं देना चाहते.

उन्होंने जम्मू-कश्मीर का उदाहरण देते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद भी भाजपा सत्ता में नहीं आई. लेकिन, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनने के बावजूद लोगों ने उनकी नीतियों को नकार दिया है.

उन्होंने कांग्रेस पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया और कहा, “कांग्रेस ने हमेशा अपने नेताओं के नाम पर राजनीति की, लेकिन लोगों ने उनकी सच्चाई समझ ली है. आने वाले समय में कांग्रेस और नीचे जाएगी.”

उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हार को स्वीकार कर चुके हैं और इसीलिए पहले से ही ईवीएम में गड़बड़ी जैसे बहाने बना रहे हैं. चुनाव चोरी से नहीं, मेहनत से जीती जाती है. ऐसे में कांग्रेस को अपनी रणनीति सुधारने की जरूरत है.

एसएचके/जीकेटी

The post जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज : ‘चुनाव हारने की बौखलाहट में की जा रही बयानबाजी’ appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now