Mumbai , 1 अक्टूबर . Bollywood Actress करीना कपूर खान ने हाल ही में अवॉर्ड्स नाइट की पुरानी यादें साझा कीं. उन्होंने इसकी एक तस्वीर social media प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में फैंस के साथ शेयर की है.
यह तस्वीर 42वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की है, जिसमें वह Bollywood Actor अक्षय खन्ना के साथ पहली पंक्ति में बैठी दिखाई दे रही हैं.
इस फोटो में वह सिंपल लुक में नजर आ रही हैं, जैसे वह किसी घर की पार्टी में गई हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जब हम अपनी पोलो नेक और जैकेट पहनते थे और आराम से बैठकर Actorओं को अपनी ब्लैक लेडी (अवॉर्ड) का स्वागत करते देखते थे.”
उन्होंने इसके जरिए यह बताया कि तब के दौर में फैशन कितना सरल और सहज हुआ करता था. आज तो एक स्टार के लुक के लिए पूरी टीम होती है, क्या पहनना है और क्या नहीं, इसकी प्लानिंग कई दिनों पहले से ही की जाती है. तब महंगे स्टाइलिश और डिजाइनर आउटफिट्स का जमाना नहीं था.
इसमें उन्होंने अपनी बहन करिश्मा कपूर की फिल्म का गाना ‘आए हो मेरी जिंदगी में’ भी लगाया है. इस फोटो की खास बात यह है कि इसमें अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी उनके पीछे बैठे दिख रहे हैं. उन दोनों ने भी पारंपरिक भारतीय कपड़े पहने हुए हैं.
करीना की इस पोस्ट ने फैंस को उन दिनों की याद दिला दी जब करीना कपूर और अक्षय खन्ना की जोड़ी हलचल फिल्म में दिखाई दी थी. यह फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, करीना कपूर खान अब अपनी आने वाली फिल्म “दायरा” में शूटिंग में जुटी हैं. इसे मशहूर फिल्म निर्माता मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं. दोनों की जोड़ी को साथ काम करने को लेकर फैंस अभी से ही बहुत उत्साहित हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं. इसमें फिल्म के कुछ अहम सीन्स को फिल्माते हुए Actress को देखा गया था. इस फिल्म में करीना के अलावा Actor पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में हैं. वह इसमें Police अफसर के किरदार में नजर आएंगे. ‘दायरा’ एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म है.
–
जेपी/एएस
You may also like
अय्यर और प्रियांश के शतक के बाद सिंधु की घातक गेंदबाजी, भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 171 रन से हराया
गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, बटुक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बारे में बताया
अनलिमिटेड 5G डेटा: एयरटेल का धमाकेदार इस प्लान में मिलेगा 4GB डेटा और 17 हजार का AI सब्सक्रिप्शन!
इस हफ्ते के लिए 3 नई तमिल OTT रिलीज़ जो आपको देखनी चाहिए
सारे मर्द रिलेशनशिप में लड़कियों को बोलते` हैं ऐसे-ऐसे झूठ हो जाएं सतर्क आप भी