अंबाला, 2 जून . हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान की स्थिति को गणित के पहाड़ों से जोड़कर समझाया.
अनिल विज ने कहा कि भारत को नौ के पहाड़े से दर्शाया जा सकता है, जहां नौ को कितना भी गुणा करें, अंकों का जोड़ हमेशा नौ ही आता है. इसका अर्थ है कि भारत एक चट्टान की तरह अडिग है और हमेशा मजबूती से खड़ा रहेगा.
वहीं, पाकिस्तान को आठ के पहाड़े से जोड़ते हुए विज ने कहा कि आठ को जैसे-जैसे बड़े अंकों से गुणा किया जाता है, अंकों का जोड़ घटता जाता है. उन्होंने दावा किया कि पिछले 50 सालों में पाकिस्तान आधा हो चुका है और अगले 50 सालों में यह और आधा हो जाएगा. विज ने भविष्यवाणी की कि इस तरह धीरे-धीरे पाकिस्तान का सफाया हो जाएगा.
विज यहीं नहीं रुके. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी तीखा तंज कसा. उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल की हिम्मत की दाद देता हूं. वह पिटने के बाद लेट गए हैं. उन्हें हर जगह से नकार दिया गया है. उन्हें दिल्ली से बाहर निकाल दिया गया है और फिर भी वह ऐसी बातें कर रहे हैं. अगर कोई कमी रह गई है तो हम उसे भी पूरा करेंगे.
इसके अलावा अनिल विज ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान पर भी पलटवार किया.
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खड़गे तो चाहते हैं कि पाकिस्तान के लोगों की तारीफ हो. भारतीय सेना ने महज चार दिनों में पाकिस्तान को सबक सिखाया, जिसकी वजह से आज भारत की तारीफ हो रही है. यह तारीफ मल्लिकार्जुन खड़गे से सहन नहीं हो रही. उनकी छाती पर सांप लोट रहा है.
–
एकेएस/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
सपनों में दिखने वाली चीजें जो लाती हैं धन और भाग्य
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी! जुर्म कबूला माफी मांगी फिर भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा`
Noida के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता सामान, एक बार जरूर कर लें ट्राई`
ये आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थी सृष्टि की रचना, जानिए पूरी कहानी`
इंसानियत शर्मसार! खूंटे से बंधी भैंस संग किया मुंह काला, घटना सीसीटीवी में कैद`