यरुशलम, 2 नवंबर . इजरायली Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू ने Sunday को हमास को निहत्था करने और गाजा पट्टी को पूरी तरह से असैन्य क्षेत्र बनाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि उनकी Government पिछले महीने लागू हुए सीजफायर के बावजूद बचे हुए आतंकी समूहों को निशाना बनाती रहेगी.
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने मंत्रियों से कहा, “गाजा के कुछ हिस्सों में, जो हमारे नियंत्रण में हैं, हमास के कुछ सेल अभी भी सक्रिय हैं, और हम उन्हें व्यवस्थित तरीके से खत्म कर रहे हैं.” उन्होंने इसके लिए दक्षिणी गाजा में राफा और खान यूनिस के इलाकों का जिक्र किया.
उन्होंने कहा, “हमास को निहत्था करना और गाजा पट्टी को डीमिलिटराइज (असैन्य क्षेत्र) करना हमारा प्रमुख सिद्धांत है,” और कहा कि यह एक ऐसा लक्ष्य है जिस पर वह अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप से सहमत हुए थे. “अगर यह एक तरीके से हासिल नहीं होता है, तो इसे दूसरे तरीके से हासिल किया जाएगा.”
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली सेना गाजा में मौजूद सैनिकों की सुरक्षा के लिए काम करती रहेगी, और कहा कि इजरायल अपने अमेरिकी सहयोगियों को ऑपरेशन्स के बारे में बताएगा “लेकिन उनकी इजाजत नहीं मांगेगा.” उन्होंने कहा कि इजरायल अपनी “सबसे बड़ी सुरक्षा जिम्मेदारी” से कोई समझौता नहीं करेगा.
उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब व्हाइट हाउस युद्धविराम को बनाए रखने और बंधकों को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है. इजरायली हमले जारी हैं, हालांकि उनकी रफ्तार कम हो गई है.
गाजा के हेल्थ अधिकारियों ने Sunday को कहा कि तीन हफ्ते पहले सीजफायर शुरू होने के बाद से इजरायली गोलीबारी में कम से कम 236 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 600 घायल हुए हैं, जिससे 7 अक्टूबर, 2023 से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 68,865 हो गई है.
नेतन्याहू ने लेबनान की Government से हिज्बुल्लाह को निहत्था करने के अपने समर्पण को लागू करने का भी आग्रह किया, ग्रुप पर फिर से हथियार जमा करने का आरोप लगाया, और चेतावनी दी कि अगर जरूरी हुआ तो इजरायल आत्मरक्षा में कार्रवाई करेगा.
वहीं, रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने बेरूत से दक्षिणी लेबनान से हिज्बुल्लाह को हटाने के लिए कहा, एक बयान में कहा कि “अधिकतम कार्रवाई जारी रहेगी और तेज होगी – हम उत्तर के निवासियों के लिए किसी भी खतरे को बर्दाश्त नहीं करेंगे.”
–
केआर/
You may also like

Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव आयोग सख्त, नकदी और शराब सहित 108 करोड़ का सामान जब्त

नीति आयोग ने पेश किया 'कृषि की पुनर्कल्पना' रोडमैप, अग्रणी तकनीकों से बदलेगी खेती की तस्वीर

चौथे टी20 से पहले कोच गौतम गंभीर ने कुलदीप यादव को किया टीम इंडिया से बाहर, लौटे भारत, जानिए वजह

देश में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ईसीआई सख्त, कैश, ड्रग समेत 108 करोड़ रुपए का सामान जब्त

Mumbai News: BPL और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 25 साल तक मिलेगी मुफ्त बिजली, मुंबई महावितरण की योजना क्या?




