लखनऊ, 11 जुलाई . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर State government पर Friday को तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में अब आमजन भय और असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
अखिलेश यादव ने एक प्रेस बयान में कहा कि सरकार का दावा था कि अपराधी ‘या तो अपराध छोड़ देंगे या प्रदेश छोड़ देंगे’. लेकिन आज प्रदेश में सिर्फ अपराधी ही बेखौफ हैं. हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाएं रोजमर्रा की बात हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश का शासन-प्रशासन जंगलराज में बदल चुका है और Chief Minister सिर्फ भाषणों में आत्ममुग्ध हैं.
पूर्व Chief Minister ने आरोप लगाया कि राजधानी लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में प्रतिदिन अपराध की घटनाएं हो रही हैं. भाजपा सरकार में दलित समुदाय को सबसे अधिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है. उन्होंने बाराबंकी की एक घटना का हवाला देते हुए बताया कि दलित युवक शैलेन्द्र गौतम को मंदिर में प्रवेश से रोका गया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी गई. यादव ने राज्य के अन्य जिलों की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कासगंज में युवती से दुष्कर्म, अलीगढ़ में किशोरी से गैंगरेप, सहारनपुर में एक नृत्यांगना के घर से लाखों की चोरी और मथुरा में दिनदहाड़े लूट जैसी घटनाएं प्रदेश में आम हो गई हैं. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और महिलाओं-बच्चियों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं.
सपा प्रमुख ने कहा कि भय और अराजकता की वजह से प्रदेश में निवेश आना बंद हो गया है और जो उद्योग पहले से हैं, वे भी राज्य से बाहर जाने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि Chief Minister के दावे जमीन पर कहीं नजर नहीं आते.
सपा प्रमुख ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के लंबे समय से फरार होने और धर्मांतरण तथा आतंकी साजिशों की घटनाओं का समय पर पता न चल पाने को भी सरकार की विफलता बताया.
–
विकेटी/एकेजे
The post ‘उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, अपराधी बेखौफ’, अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला first appeared on indias news.
You may also like
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे '
इस देश की परंपरा से हैरान है दुनिया, यहां लोग खुद पीते हैं सांप का ज़हर, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग '
सरकार की इस खास स्कीम के तहत लड़कियों को मिलते हैं सीधे ₹36,000 — जानिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज '
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '