बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण कामयाबी मिली है। इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। हाल ही में, इस केस से जुड़े तीन और लोगों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से हुई है। एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर इन तीनों को धर दबोचा। इससे पहले, आठ आरोपियों को बंगाल से और दो को बिहार के अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया जा चुका था।
गिरफ्तार किए गए 10 लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, आनंद बाजार इलाके के एक गेस्ट हाउस से सचिन सिंह, हरीश कुमार, तौसीफ बादशाह, यूनुस खान और एक महिला को हिरासत में लिया गया। इस दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की कार भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल आरोपियों ने वारदात के बाद भागने के लिए किया था।
चंदन मिश्रा की हत्या के बाद, सभी आरोपी गया, बरही और रांची होते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। वे कोलकाता के एक गेस्ट हाउस में छिपकर रह रहे थे। एसटीएफ ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और सटीक छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद एसटीएफ की टीम सभी आरोपियों को पटना लेकर आएगी। इससे पहले, तौसीफ उर्फ बादशाह, आकिब मलिक, सोनू, कालू उर्फ मुस्तकीम और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। ये वही पांच आरोपी हैं जिन्होंने पारस अस्पताल के आईसीयू के अंदर घुसकर चंदन को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
कौन था कुख्यात चंदन मिश्रा?
चंदन मिश्रा पारस अस्पताल के आईसीयू वार्ड नंबर 209 में भर्ती था। चंदन मिश्रा, जो पटना की बेऊर जेल में हत्या के आरोप में बंद था, पैरोल पर इलाज कराने के लिए पारस अस्पताल में भर्ती हुआ था। चंदन मिश्रा पर 10 से अधिक हत्याओं का आरोप था और वह बक्सर में एक गिरोह चलाता था, जिसका वह मुखिया था।
तीन सीसीटीवी फुटेज हुए थे वायरल
इस हत्याकांड से जुड़े तीन सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। इनमें से दो हत्या से पहले के और एक हत्या के बाद का फुटेज था। एक सीसीटीवी फुटेज में चंदन की हत्या से पहले पांचों आरोपी पारस अस्पताल के पास एक गली में खड़े होकर हत्या की योजना बनाते हुए दिखाई दिए थे। दूसरा सीसीटीवी फुटेज आईसीयू वार्ड में आरोपियों के प्रवेश का था, जबकि तीसरे फुटेज में अपराधी बेखौफ होकर बाइक पर भागते हुए नजर आए थे।
You may also like
झारखंड: चाईबासा में युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
सज्जाद हुसैन : सिने जगत पर मैंडोलिन का जादू चलाने वाले अनोखे संगीतकार
जब 'अंधा कानून' में अमिताभ के लिए आनंद बक्शी ने लिखा गीत, बाद में पड़ा पछताना
धर्मस्थल हत्या मामला, जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने एसआईटी का किया गठन
DA July 2025: सिर्फ इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता? कर्मचारियों को फिर लगा बड़ा झटका!