अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच जंग को रुकवाने में अहम भूमिका निभाई थी। शनिवार को दिए एक बयान में ट्रंप ने दावा किया, "दोनों देशों के बीच हालात काफी गंभीर हो गए थे। ये दो परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्र एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की ओर बढ़ रहे थे। उस वक़्त विमान भी निशाना बनाए जा रहे थे।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि करीब 5 विमान गिराए गए होंगे।" ट्रंप का यह दावा एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने व्यापार समझौते को एक हथियार की तरह इस्तेमाल करते हुए इस संकट को टाल दिया।
ट्रंप ने अपने अंदाज़ में कहा, "हमने कई युद्धों को रुकवाने में सफलता हासिल की है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेज़ी से बढ़ रहा था और यह और गंभीर हो सकता था।" उन्होंने बताया कि अमेरिका ने व्यापार को एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया। ट्रंप ने कहा, "हमने साफ कहा कि अगर आप हथियारों, खासतौर पर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे, तो हम आपसे व्यापार नहीं करेंगे।"
ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर भी ट्रंप ने अपनी भूमिका को अहम बताया। उन्होंने कहा कि ईरान को रोकने में भी उन्होंने निर्णायक कदम उठाए।
पहले भी कर चुके हैं ऐसा दावा
ट्रंप इससे पहले भी भारत-पाकिस्तान तनाव को व्यापार के ज़रिए कम करने का दावा कर चुके हैं। सोमवार को उन्होंने ओवल ऑफिस में नाटो महासचिव मार्क रूटे से बातचीत के दौरान कहा था कि "अगर हमने उस समय हस्तक्षेप नहीं किया होता, तो भारत और पाकिस्तान के बीच एक हफ्ते के भीतर परमाणु युद्ध छिड़ सकता था।"
उन्होंने कहा, "हालात काफी बिगड़ चुके थे। लेकिन हमने साफ कह दिया कि जब तक आप इस मुद्दे को हल नहीं करते, हम आपके साथ व्यापार पर बात नहीं करेंगे।"
You may also like
एस. जयशंकर की चीन यात्रा क्या पाकिस्तान और अमेरिका के लिए एक संदेश है?
सैयारा: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला WCL मैच रद, भारतीय खिलाड़ियों के विरोध के बाद बड़ा फैसला
क्या सच में 6 महीने सोता था कुंभकरण? इस रिसर्च पेपर ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं
मजेदार जोक्स: मैं तुम्हारी नीली शर्ट प्रेस कर रही थी