'हम दोनों रिलेशनशिप में थे', ये शब्द जैसे ही सोनम और राज की ओर से निकले, राजा रघुवंशी हत्याकांड की उलझी गुत्थी में जैसे एक अहम टुकड़ा जुड़ गया। इस चर्चित हनीमून मर्डर केस की जांच में अब मेघालय पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जिससे पूरे देश का ध्यान एक बार फिर इस केस की ओर खिंच गया है।
इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। लेकिन अब जो जानकारी सामने आई है, वो केस की दिशा ही बदल सकती है।
मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम और राज ने यह स्वीकार किया है कि वे दोनों रिलेशनशिप में थे। ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "दोनों ने अपने अपराध को स्वीकार किया है और हमने घटनास्थल का पुनर्निर्माण भी किया है। हमारे पास इस मामले में पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। ऐसे में फिलहाल नार्को टेस्ट की कोई जरूरत नहीं दिखती।"
गुरुवार को कोर्ट में होगी पेशी
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को गुरुवार को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच, पुलिस की पूछताछ में सोनम के परिवार को लेकर भी एक चौंकाने वाली बात सामने आई है।
जब सोनम के परिवार को उसके और राज के रिश्ते की जानकारी हुई, तो उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकारने से इनकार कर दिया। सोनम ने साफ-साफ कहा था कि अगर उसकी शादी राजा से कराई जाती है, तो वह ऐसा कुछ कर सकती है जिसका असर पूरे परिवार पर पड़ेगा। और शायद वही चेतावनी, अब इस पूरे केस की जड़ बन चुकी है।
सिर्फ लव अफेयर नहीं और भी कई एंगल की हो रही जांच
मेघालय सरकार की ओर से साफ किया गया है कि यह मामला केवल प्रेम प्रसंग तक सीमित नहीं है। इसमें और भी कई महत्वपूर्ण एंगल्स हैं जिन पर पुलिस काम कर रही है।
उपमुख्यमंत्री प्रेस्टन तिनसॉन्ग ने बताया कि केस की जांच अब बेहद अहम मोड़ पर है। कोर्ट ने अभी तक सभी पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। "जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी," उन्होंने कहा।
You may also like
'पंचायत' की सादगी ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है : संविका
रॉयटर्स के एक्स अकाउंट पर भारत में रोक, सोशल मीडिया पर क्या कह रहे लोग
शिया समुदाय ने इमाम हुसैन की शहादत में निकाला मातमी जुलूस
पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की संगोष्ठी आयोजित
झालावाड़ से जयपुर में 18 लाख की मादक पदार्थ की सप्लाई करने आया तस्कर गिरफ्तार