लाइव हिंदी खबर :- भाजपा नेता रणधीर सिंह की हत्या करने के 9 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ उसका मोबाइल नहीं लगा। प्रयागराज में हत्या करने के बाद कातिलों ने स्कॉर्पियो को चित्रकूट में छोड़ा। पुलिस कस्टडी में हत्या आरोपी राम सिंह से जब पूछताछ की गई, हत्यारे से जब पुलिस ने पूछा रणधीर सिंह का मोबाइल कहा है? तो इस पर राम सिंह ने हंसते हुए कहा कि आपके मोबाइल नहीं मिलेगा, वह तो डॉक्टर उदय अपने साथ ले गया।
उसने बताया कि हत्या करने के बाद हम लोग सोच रहे थे कि अब का क्या करना है? तभी उदय की नजर रणधीर के मोबाइल पर पड़ी, रणधीर ने लाश की उंगली से मोबाइल के लॉक को खोला। इसके बाद उदय को जो शक था वह हकीकत में बदल गया। मोबाइल की गैलरी में उदय को उसकी पत्नी अंजलि यादव की कई तस्वीर रणधीर के साथ मिली, जो आपत्तिजनक स्थिति में थी।
इसके बाद उदय को गुस्सा आ गया, लाश को एक के बाद एक के तीन तमाचे मारे, गालियां दी, विजय और सुजीत ने उसको पकड़ा, तब वह शांत हुआ। उसने बताया की लाश को वह लोग पूरी तरह खत्म करना चाहते थे। रणधीर सिंह की पत्नी का कहना है कि पुलिस ने जिनको पकड़ा है, वह अकेले इतने बड़े आदमी की हत्या नहीं कर सकते थे। इसमें किसी बड़े आदमी का हाथ है, यह पॉलिटिकल मर्डर है।
You may also like
गधे` से सीख लो ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी
11:30` बजे आया वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखा निर्वस्त्र लड़का करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
GST Council Meeting : GST पर आज होगी बड़ी बैठक, क्या बदल जाएंगी टैक्स की दरें? आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
छत्तीसगढ़ और मंदसौर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदारों और बिचौलियों के ठिकानों पर मारा छापा
बीजिंग में सैन्य प्रदर्शन पर ट्रंप की टिप्पणी, चीन, रूस और उत्तर कोरिया पर लगाया साजिश का आरोप