समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जाए, तो कानून-व्यवस्था आए।
दरअसल, यूपी के कन्नौज में एक गांव में कुछ मकानों में चोरी हो गई है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। एडिशनल एसपी ने बताया कि कन्नौज के एक गांव में दो घरों में चोरी हो गई है, जिसका खुलासा करने के लिए टीम को अलर्ट किया गया है। जल्द ही पुलिस अभियुक्तों को पकड़ेगी।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि बीजेपी राज में चौपट कानून-व्यवस्था का एक और समाचार: कन्नौज के ग्राम भुरजानी पोस्ट जसोदा में चोरों द्वारा 5 घरों में घुसकर लाखों रुपए की नगदी और जेवरात की चोरी। इन चोरियों का राज भी बंटवारे की लड़ाई से खुलेगा, पुलिस की कार्रवाई से नहीं। बीजेपी जाए, तो कानून-व्यवस्था आए। जीरो हुआ जीरो टॉलरेंस।
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि कई कार्यकर्ताओं ने पुलिस के कथित उत्पीड़न की शिकायत की है। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि अब इस तरह की कार्रवाई नहीं होगी। हम अफसरों से बात करेंगे।
अखिलेश यादव ने कांवड़ यात्रा का मुद्दा उठाते हुए कहा, "मुख्यमंत्री गोरखपुर के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए के एक्सप्रेस-वे बनवा सकते हैं, लेकिन क्या कांवड़ यात्रियों के लिए 1000 करोड़ का कॉरिडोर नहीं बन सकते? हमारी सरकार आएगी तो श्रद्धालुओं के लिए समर्पित कांवड़ कॉरिडोर बनाएंगे।
इससे पहले अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट पर कहा था, "बीजेपी के अपने ‘भाजपाई महा भ्रष्टाचार : ट्रेनिंग मैन्युअल’ में एक अध्याय का नाम है - ’कॉरिडोर करेप्शन’
उन्होंने आरोप लगाया था कि कॉरिडोर या विकास के नाम पर जो भी गोरखधंधा हो रहा है अगर उसका लाभ स्थानीय लोगों को मिला होता तो बीजेपी ऐसी जगहों पर क्यों हारती या हारते-हारते बचती जहां ये सब हुआ है।
You may also like
Adhaar Card Tips- क्या आपको आधार कार्ड में एड्रेस बदलना है, जानिए इसका आसान प्रोसेस
UPI Payment Frauds- क्या आपको मालूम है कि कितने तरीके के होते है UPI Payment Frauds, आइए जानें
योगी सरकार बुधवार को रचेगी इतिहास... एक पेड़ मां के नाम 2.0 थीम पर लगेंगे 37 करोड़ पौधे, CM करेंगे शुभारंभ
Investment Tips- Aadhaar e-KYC से होगा PPF और सुकन्या में निवेश, जानिए नए नियम के बारे में
Salary Hike – केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कभी भी लागू हो सकता हैं 8वां वेतन आयोग