बीते मार्च महीने में खासकर एमजी विंडसर की जबरदस्त सेल और जेडएस ईवी की मजबूत पकड़ से कंपनी का हौसला बुलंद दिखा। विंडसर लगातार कंपनी की टॉप सेलिंग कार बन रही है। वहीं, पिछले महीने हेक्टर, कॉमेट और एस्टर जैसे मॉडल्स को ग्राहकों का वो रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिसकी उम्मीद थी। एमजी मोटर अब नए सेगमेंट और टेक्नॉलजी पर फोकस कर रही है, ताकि भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में अपनी हिस्सेदारी और मजबूत कर सके और ग्राहकों को बेहतर प्रोडक्ट मिल सके। आइए, आपको एमजी की कारों की बिक्री के आंकड़े विस्तार से बताते हैं।
MG Windsor: 3,641 यूनिट्स

विंडसर ईवी एमजी मोटर इंडिया के लिए उम्मीद की नई किरण बन गई है। बीते मार्च में विंडसर की 3,641 यूनिट्स बिकीं, जो कि आंकड़ों के मामले में बेहद शानदार है। यह मॉडल ईवी सेगमेंट में ट्रेंडसेटर साबित हो सकता है और एमजी के लिए गेमचेंजर बन सकता है।
MG ZS EV: 856 यूनिट्स
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी ने पिछले महीने शानदार प्रदर्शन किया। मार्च 2024 की 481 यूनिट्स के मुकाबले मार्च 2025 में 78 फीसदी की बढ़त के साथ इसकी 856 यूनिट्स बिकीं। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ती जागरूकता और बेहतर रेंज इसे ग्राहकों के लिए आकर्षक बना रही है।
MG Hector: 547 यूनिट्स
एमजी हेक्टर की बिक्री में बीते मार्च में भारी गिरावट देखने को मिली। मार्च 2024 में जहां इसकी 1,887 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं मार्च 2025 में सिर्फ 547 यूनिट्स ही बिक पाईं। हेक्टर की बिक्री में सालाना तौर पर 71 फीसदी की गिरावट कंपनी के लिए चिंता का विषय बन सकती
MG Comet: 173 यूनिट्स

एमजी कॉमेट की बिक्री में बीते महीने 80 फीसदी की गिरावट सालाना तौर पर देखी गई और इसकी महज 173 यूनिट्स ही बेच पाई। कंपनी ने कॉमेट ईवी को अर्बन कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पेश किया था, लेकिन समय के साथ इसका क्रेज घट रहा है।
MG Astor: 184 यूनिट्स
एमजी की मिडसाइज एसयूवी एस्टर की बिक्री में पिछले महीने सबसे ज्यादा 86 फीसदी की गिरावट आई है। मार्च 2024 की 1,274 यूनिट्स के मुकाबले बीते मार्च में इसकी सिर्फ 184 यूनिट्स ही बिकीं।
MG Gloster: 100 यूनिट्स
एमजी की प्रीमियम एसयूवी ग्लॉस्टर की बिक्री में बीते मार्च में 24 फीसदी की सालाना गिरावट देखी गई। मार्च 2025 में इसकी केवल 100 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल 131 यूनिट्स बिकी थीं। यह एसयूवी अपने सेगमेंट में लग्जरी और टेक्नॉलजी का बेहतरीन मेल है।
You may also like
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! स्वास्थ्य विभाग में जल्द निकलेगी 20000 पदों पर भर्ती, यहां पढ़िए पूरी डिटेल
Curd Rice Recipe: गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट दही चावल; इसका स्वाद आपके मन को संतुष्ट कर देगा
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में डिजिटल रेप की घटना, आरोपी गिरफ्तार
Justice Yashwant Verma: जस्टिस यशवंत वर्मा ने घर पर कैश जलने से किया था इनकार, जानिए इस पर पुलिस अफसरों ने जजों की जांच कमेटी को क्या बताया?
गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए लंच में बनाएं ठंडा पुदीना रायता, नोट करें ये आसान रेसिपी