प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी ऑडी इंडिया ने लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए ऑडी Q3 और ऑडी Q5 के सिग्नेचर लाइन वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इन नए मॉडलों में खास डिजाइन एलिमेंट्स के साथ ही प्रीमियम फीचर्स और अडवांस्ड एक्सेसरीज शामिल किए गए हैं। ऑडी Q3 सिग्नेचर लाइन और Q3 स्पोर्टबैक में अब पार्क असिस्ट प्लस, रियर कंपार्टमेंट में 12-V आउटलेट और 2 USB पोर्ट्स जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं। वहीं, ऑडी Q3 सिग्नेचर लाइन को नए स्पोर्टी R18 5, V स्पोक (S डिजाइन) अलॉय व्हील्स और एक नया कलर ‘प्रोग्रेसिव रेड’ भी मिला है। ऑडी Q5 सिग्नेचर लाइन को नए R19, 5-ट्विन-आर्म, ग्रेफाइट ग्रे, ग्लॉस टर्न्ड फिनिश अलॉय व्हील्स से सजाया गया है।
कलर ऑप्शन और प्राइसऑडी क्यू3 और क्यू5 के सिग्नेचर लाइन वेरिएंट सीमित संख्या में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन्हें नवारा ब्लू, ग्लेशियर वाइट, मिथोस ब्लैक, मैनहट्टन ग्रे और डिस्ट्रिक्ट ग्रीन जैसे 5 आकर्षक एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, कीमत की बात करें तो ऑडी Q3 सिग्नेचर लाइन वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 52.31 लाख रुपये, ऑडी Q3 स्पोर्टबैक की कीमत 53.55 लाख रुपये और ऑडी Q5 सिग्नेचर लाइन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 69.86 लाख रुपये है। सिग्नेचर लाइन पैकेज विशेष रूप से टेक्नॉलजी वेरिएंट के साथ आता है।
खास बातेंऑडी इंडिया ने क्यू3 और क्यू5 के सिग्नेचर लाइन वेरिएंट्स को कई खास खूबियों के साथ पेश किया है। इनमें खास ऑडी रिंग्स एंट्री एलईडी लैंप दिए गए हैं, जो कार के दरवाजे खोलने पर जमीन पर ऑडी के लोगो को प्रोजेक्ट करते हैं। इसके अलावा खास ऑडी डेकल्स और डायनैमिक व्हील हब कैप्स भी दिए गए हैं। कार के अंदर भी लग्जरी फील बढ़ाने के लिए केबिन फ्रेग्रेंस डिस्पेंसर, मेटालिक की कवर और स्टेनलेस स्टील पेडल सेट जैसी चीजें दी गई हैं। ये सभी खूबियां ऑडी Q3 और Q5 के इंटीरियर और एक्सटीरियर की लग्जरी फील को और बढ़ाती हैं। सिग्नेचर लाइन के ये सभी खास फीचर्स ऑडी जेनुइन एक्सेसरीज का हिस्सा हैं।
‘बेहतर परफॉर्मेंस और अडवांस फीचर्स का कॉम्बो’ ऑडी इंडिया के प्रमुख बलवीर सिंह ढिल्लों का कहना है कि ऑडी Q3 और ऑडी Q5 भारत में हमारे Q पोर्टफोलियो में सबसे प्रमुख हैं और ग्राहकों की फेवरेट रहने के साथ ही सेगमेंट लीडिंग हैं। ऑडी Q3 और ऑडी Q5 सिग्नेचर लाइन के साथ हमने बेहतर परफॉर्मेंस और अडवांस्ड फीचर्स को एक शानदार पैकेज में रखा है। यह एडिशन हमारे इनोवेशन और कस्टमर सेंट्रिक डिजाइन पर ध्यान को मजबूत करता है।
कलर ऑप्शन और प्राइसऑडी क्यू3 और क्यू5 के सिग्नेचर लाइन वेरिएंट सीमित संख्या में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इन्हें नवारा ब्लू, ग्लेशियर वाइट, मिथोस ब्लैक, मैनहट्टन ग्रे और डिस्ट्रिक्ट ग्रीन जैसे 5 आकर्षक एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, कीमत की बात करें तो ऑडी Q3 सिग्नेचर लाइन वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 52.31 लाख रुपये, ऑडी Q3 स्पोर्टबैक की कीमत 53.55 लाख रुपये और ऑडी Q5 सिग्नेचर लाइन वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 69.86 लाख रुपये है। सिग्नेचर लाइन पैकेज विशेष रूप से टेक्नॉलजी वेरिएंट के साथ आता है।
खास बातेंऑडी इंडिया ने क्यू3 और क्यू5 के सिग्नेचर लाइन वेरिएंट्स को कई खास खूबियों के साथ पेश किया है। इनमें खास ऑडी रिंग्स एंट्री एलईडी लैंप दिए गए हैं, जो कार के दरवाजे खोलने पर जमीन पर ऑडी के लोगो को प्रोजेक्ट करते हैं। इसके अलावा खास ऑडी डेकल्स और डायनैमिक व्हील हब कैप्स भी दिए गए हैं। कार के अंदर भी लग्जरी फील बढ़ाने के लिए केबिन फ्रेग्रेंस डिस्पेंसर, मेटालिक की कवर और स्टेनलेस स्टील पेडल सेट जैसी चीजें दी गई हैं। ये सभी खूबियां ऑडी Q3 और Q5 के इंटीरियर और एक्सटीरियर की लग्जरी फील को और बढ़ाती हैं। सिग्नेचर लाइन के ये सभी खास फीचर्स ऑडी जेनुइन एक्सेसरीज का हिस्सा हैं।
‘बेहतर परफॉर्मेंस और अडवांस फीचर्स का कॉम्बो’ ऑडी इंडिया के प्रमुख बलवीर सिंह ढिल्लों का कहना है कि ऑडी Q3 और ऑडी Q5 भारत में हमारे Q पोर्टफोलियो में सबसे प्रमुख हैं और ग्राहकों की फेवरेट रहने के साथ ही सेगमेंट लीडिंग हैं। ऑडी Q3 और ऑडी Q5 सिग्नेचर लाइन के साथ हमने बेहतर परफॉर्मेंस और अडवांस्ड फीचर्स को एक शानदार पैकेज में रखा है। यह एडिशन हमारे इनोवेशन और कस्टमर सेंट्रिक डिजाइन पर ध्यान को मजबूत करता है।
You may also like

शामली के शेख का आतंकी कनेक्शन, कोलकाता से 40 दिन की जमात करके लौटा था आजाद, गुजरात कैसे पहुंचा?

रणजी ट्रॉफी : चंडीगढ़ को 8 विकेट से रौंदकर पंजाब ने खोला जीत का खाता

बैंकों में महा-बदलाव: कई सरकारी बैंक होंगे बंद! 2.3 लाख कर्मचारियों और करोड़ों ग्राहकों पर मंडराया खतरा

अवैध बालू खनन मामले में जीडी माइनिंग प्रमोटर अरुण सराफ गिरफ्तार, 14 नवंबर तक रिमांड

माला सिन्हा बर्थडे: बार-बार के रिजेक्शन या चेहरे पर मजाक से नहीं खोया हौसला, बॉलीवुड में कमाया नाम




