Portugal Skill Worker Visa: पुर्तगाल का नाम लेते ही लोगों के मन में सबसे पहले फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तस्वीर आती है। हालांकि, पुर्तगाल कई शताब्दियों से अपने व्यापार और दक्षिण अमेरिका में अपनी कॉलोनी के लिए जाना जाता रहा है। पुर्तगाल जॉब के लिए भी अच्छा देश माना जाता है, जहां भारतीय भी जाते रहते हैं। अगर आप पुर्तगाल में जॉब करने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर आपके लिए गुड न्यूज है, क्योंकि ये देश नौकरी करने के लिए विदेशी वर्कर्स को बुला रहा है।
Video
दरअसल, पुर्तगाल ने देश में काम की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए एक नया वीजा लॉन्च किया है। ये वीजा उन लोगों को मिलेगा, जो देश में आकर जॉब ढूंढना चाहते हैं। नया वीजा पिछले वर्क-सीकिंग वीजा की जगह लेने वाला है। पुर्तगाल न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप का ये देश अपने यहां आने वाले विदेशी वर्कर्स को लेकर नए नियम ला रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए वीजा को लेकर नीतिगत बदलाव किए गए हैं। पुर्तगाल में टेक, हेल्थकेयर और टूरिज्म जॉब के लिए पॉपुलर सेक्टर्स हैं।
वर्क-सीकिंग वीजा के पुराने आवेदन होंगे रद्द
विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि 23 अक्टूबर के बाद से सभी पुराने वर्क-सीकिंग वीजा के लिए अप्वाइंटमेंट कैंसिल कर दिया गया है। पुर्तगाल वाणिज्य दूतावास और वीजा एप्लिकेशन सेंटर्स, जो VFS Global, BLS International और TLScontact द्वारा मैनेज किए जाते हैं। वे अब पिछली कैटेगरी के तहत किए गए वीजा आवेदन को रिजेक्ट कर देंगे। मंत्रालय ने कहा, 'वर्क-सीकिंग वीजा की जगह अब नया स्किल वर्क-सीकिंग वीजा दिया जाएगा।' नया वीजा तब मिलेगा, जब विदेशी कानून के तहत नियमों के अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
क्यों लाया जाएगा स्किल वर्क-सीकिंग वीजा?
दरअसल, दुनियाभर के देश कोशिश कर रहे हैं कि उनके यहां स्किल वर्कर्स आएं, जो देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे पाएं। हर देश की चाहत है कि उसके यहां इंजीनियर्स, डॉक्टर्स, एनालिस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट्स जैसे लोग काम करने आएं। इसके लिए कई तरह की पॉलिसी भी बनाई जा रही हैं, ताकि उनका आगमन सुगम किया जा सके। स्किल वर्क-सीकिंग वीजा को भी पुर्तगाल यही सोचकर ला रहा है, ताकि स्किल वर्कर्स की जॉब ढूंढने में देश में आ सके। उनके देश में आने के बाद उन्हें आसानी से जॉब भी मिल पाए।
Video
दरअसल, पुर्तगाल ने देश में काम की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए एक नया वीजा लॉन्च किया है। ये वीजा उन लोगों को मिलेगा, जो देश में आकर जॉब ढूंढना चाहते हैं। नया वीजा पिछले वर्क-सीकिंग वीजा की जगह लेने वाला है। पुर्तगाल न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप का ये देश अपने यहां आने वाले विदेशी वर्कर्स को लेकर नए नियम ला रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए वीजा को लेकर नीतिगत बदलाव किए गए हैं। पुर्तगाल में टेक, हेल्थकेयर और टूरिज्म जॉब के लिए पॉपुलर सेक्टर्स हैं।
वर्क-सीकिंग वीजा के पुराने आवेदन होंगे रद्द
विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि 23 अक्टूबर के बाद से सभी पुराने वर्क-सीकिंग वीजा के लिए अप्वाइंटमेंट कैंसिल कर दिया गया है। पुर्तगाल वाणिज्य दूतावास और वीजा एप्लिकेशन सेंटर्स, जो VFS Global, BLS International और TLScontact द्वारा मैनेज किए जाते हैं। वे अब पिछली कैटेगरी के तहत किए गए वीजा आवेदन को रिजेक्ट कर देंगे। मंत्रालय ने कहा, 'वर्क-सीकिंग वीजा की जगह अब नया स्किल वर्क-सीकिंग वीजा दिया जाएगा।' नया वीजा तब मिलेगा, जब विदेशी कानून के तहत नियमों के अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
क्यों लाया जाएगा स्किल वर्क-सीकिंग वीजा?
दरअसल, दुनियाभर के देश कोशिश कर रहे हैं कि उनके यहां स्किल वर्कर्स आएं, जो देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे पाएं। हर देश की चाहत है कि उसके यहां इंजीनियर्स, डॉक्टर्स, एनालिस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट्स जैसे लोग काम करने आएं। इसके लिए कई तरह की पॉलिसी भी बनाई जा रही हैं, ताकि उनका आगमन सुगम किया जा सके। स्किल वर्क-सीकिंग वीजा को भी पुर्तगाल यही सोचकर ला रहा है, ताकि स्किल वर्कर्स की जॉब ढूंढने में देश में आ सके। उनके देश में आने के बाद उन्हें आसानी से जॉब भी मिल पाए।
You may also like

मध्य प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, दो सिस्टम हुए एक्टिव, अगले 48 घंटे बारिश और ठंडी हवाओं का अलर्ट

दीप्ति शर्मा ने विश्वकप के फाइनल मैच में 58 रन की पारी खेलकर और 5 विकेट लेकर पीतलनगरी की चमक बढ़ाई

Anil Ambani के बंगले, फ्लैट, प्लॉट, ऑफिस सहित ED ने जब्त की 3000 करोड़ रुपये की संपत्ति, ये है मामला

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के चैंपियन बनते ही रोहित शर्मा हुए भावुक, तस्वीर वायरल!

विश्व मंच के बाद अब X पर भी मोदी का जलवा, टॉप 5 में पहुंचे!




