अगली ख़बर
Newszop

कनाडा में स्टडी-वर्क परमिट और PR के लिए कब तक करना होगा इंतजार? सामने आया IRCC का अपडेट

Send Push
IRCC Immigration Updates: कनाडा में जॉब या पढ़ाई के सिलसिले से जा रहे लोगों को मालूम होना चाहिए कि स्टडी या वर्क परमिट के लिए अप्लाई करने के बाद वो कितने दिनों में जारी होंगे। इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) की तरफ से हर महीने प्रोसेसिंग टाइम को लेकर अपडेट जारी किया जाता है। 1 अक्टूबर से कनाडा का इमिग्रेशन सिस्टम एक नए साइकिल में प्रवेश कर चुका है। इस वजह से स्टडी और वर्क परमिट समेत परमानेंट रेजिडेंसी (PR) का प्रोसेसिंग टाइम बदल गया है।

Video



अगर आप भी कनाडा में पढ़ने जा रहे हैं या फिर आप वर्क परमिट के लिए अप्लाई करने वाले हैं या आपने यहां परमानेंट रेजिडेंसी के लिए अप्लाई किया है, तो फिर IRCC का अपडेट आपके लिए बहुत काम की चीज है। इसमें आपको हर तरह की डिटेल्स मिल जाएगी। आइए जानते हैं कि वर्क परमिट, स्टडी परमिट और परमानेंट रेजिडेंसी आवेदनों को प्रोसेस होने में कितना समय लगने वाला है।



PR मिलने में कितना समय लगेगा?

कनाडा में एक्सप्रेस एंट्री, प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम, क्यूबेक इमिग्रेशन और अटलांटिक इमिग्रेशन प्रोग्राम के तहत परमानेंट रेजिडेंसी दी जाती है। इसमें से एक्सप्रेस एंट्री और अटलांटिक इमिग्रेशन प्रोग्राम केंद्र सरकार के PR प्रोग्राम है, जबकि प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम और क्यूबेक इमिग्रेशन राज्यों द्वारा चलाए जाने वाले प्रोग्राम हैं। एक्सप्रेस एंट्री के तहत कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास, फेडरल स्किल वर्कर प्रोग्राम और फेडरल स्किल ट्रेड्स प्रोग्राम जैसे तीन स्ट्रीम शामिल हैं।



कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास के तहत PR आवेदन करने वाले वर्कर्स को परमानेंट रेजिडेंसी मिलने में 6 महीने का समय लगेगा। फेडरल स्किल वर्कर प्रोग्राम के तहत PR आवेदन प्रोसेस होने में 5 महीने का वक्त लगने वाला है। फेडरल स्किल ट्रेड्स प्रोग्राम के तहत मिलने वाले PR को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।



प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम के तहत थ्रू एक्सप्रेस एंट्री और नॉन एक्सप्रेस एंट्री स्ट्रीम शामिल है। अगर आपने किसी कनाडाई राज्य की तरफ से थ्रू एक्सप्रेस एंट्री के तहत PR के लिए आवेदन किया है, तो फिर ये आपको 7 महीने में मिलने वाला है। इसी तरह से नॉन एक्सप्रेस एंट्री स्ट्रीम के तहत आवेदन करने वालों के लिए वेटिंग टाइम 19 महीने है, जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।



क्यूबेक इमिग्रेशन के तहत सिर्फ एक प्रोग्राम है, जिसका नाम स्किल वर्कर सेलेक्शन प्रोग्राम है। इसके तहत PR के लिए अप्लाई करने वालों को परमानेंट रेजिडेंसी 11 महीने में मिलेगी। अटलांटिक इमिग्रेशन प्रोग्राम के तहत अप्लाई करने वाले वर्कर्स को 13 महीने में परमानेंट रेजिडेंसी दी जाएगी।



वर्क और स्टडी परमिट का प्रोसेसिंग टाइम

भारतीय वर्कर्स को वर्क परमिट का आवेदन करने पर ये 8 हफ्तों के भीतर मिल जाएगा। सितंबर के मुकाबले इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले भी 8 हफ्ते में ही वर्क परमिट दिया जा रहा था। इसी तरह से स्टडी परमिट के लिए अप्लाई करने वाले भारतीय छात्रों को भी इसे पाने के लिए 4 हफ्ते का इंतजार करना होगा। इसमें भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।



न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें