Next Story
Newszop

BPSC Vacancy 2025: बिहार में ऑफिसर पद पर पाएं सरकारी नौकरी, ग्रेजुएट्स को 7th CPC के तहत मिलेगी सैलरी

Send Push
BPSC Bihar Govt Job 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BPSC) ग्रेजुएट्स, मेडिकल और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए भर्ती निकाली है। बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2025 है।



महिलाओं को सरकारी नौकरी में 35% आरक्षण

बीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट पब्लिक सेनेटरी और वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर पद कुल 54 रिक्तियों को भरा जाएगा। यह भर्ती नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार के अंतर्गत निकाली गई है। कुल खाली पदों में 35 फीसदी पद (54 में से 14 पद) महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।



BPSC Vacancy 2025 Details: कैटेगरी वाइज डिटेल्स

कौन कर सकता है अप्लाई?
  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधि विषय में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। बीई, बीटेक, बीएससी डिग्री प्राप्त उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है।
  • आयु सीमा: योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 अगस्त 2025 को कम से कम 21 साल और अधिकतम 37 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा जनरल कैटेगरी की 40 वर्षीय महिलाएं भी फॉर्म भर सकती हैं।
  • सैलरी: बिहार में असिस्टेंट पब्लिक सेनेटरी और वेस्ट मैनेजमेंट ऑफिसर पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत अच्छी सैलरी दी जाएगी। हालांकि पे लेवल की जानकारी नहीं दी गई है।


चयन प्रक्रियाइस गर्वनमेंट जॉब के लिए योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कोई इंटरव्यू नहीं होगा। दो पेपर होंगे जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। पेपर-1 जनरल स्टीडज का होगा जिसमें 100 नंबर के लिए 125 सवाल पूछे जाएंगे। पेपर-2 ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रंबंधन को होगा। इसमें भी 100 नंबर के लिए 125 सवाल पूछे जाएंगे। दोनों पेपर दो-दो घंटे के होंगे।



बीपीएससी भर्ती 2025 की जरूरी जानकारी

कैसे करें अप्लाई
  • बिहार गर्वनमेंट जॉब का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'Apply' टैब पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें।


एप्लीकेशन फीससभी उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस जमा करनी होगी। अगर किसी उम्मीदवार के पास आधार कार्ड उपलब्ध न हो तो ऐसी स्थिति में उन्हें 200 रुपये फीस जमा करनी होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और ताजा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Loving Newspoint? Download the app now