शुगर से निदान होने के बाद सभी हेल्थ एक्सपर्ट मरीज को हेल्दी खाना खाने की सलाह देते है, लेकिन कभी-कभार सही जानकारी की कमी की वजह से स्वस्थ फूड भी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अब सलाद को ही ले लीजिए, इसमें किसी को क्या ही गड़बड़ी महसूस हो सकती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं डायबिटीज मरीजों को कच्चा सलाद नहीं खाना चाहिए। यानी अपने सलाद में कच्ची सब्जियों को शामिल नहीं करना चाहिए। फिर शुगर रोगियों की थाली में किस तरह का सलाद होना चाहिए? इस बारे में आयुर्वेद एक्सपर्ट नील सावलिया ने जानकारी दी है।
Photos- Freepik
क्या डायबिटीज मरीज सलाद खा सकते हैं?
अक्सर संतुलित आहार में सलाद को शामिल किया जाता है, क्योंकि सब्जियों और फलों से तैयार होने वाला सलाद हेल्थ को कई सारे फायदे पहुंचाते हैं, लेकिन क्या ये डायबिटीज रोगियों के लिए भी उतना ही फायदेमंद होता है? आयुर्वेदिक डॉक्टर और डायबिटीज एक्सपर्ट नील सावलिया ने अपनी एक पोस्ट में इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है। अधिकतर लोग अपने सलाद में कच्ची सब्जियों को ही शामिल करते हैं, जैसे कि टमाटर, प्याज, खीरा, गाजर आदि। लेकिन ये डायबिटीज मरीजों के लिए उपयुक्त नहीं हैं, क्योंकि ये पाचन को कमजोर बनाते हैं।
पाचन पर डालते हैं असर

डॉक्टर के मुताबिक, शुगर मरीजों को हल्का पचने वाला, पौष्टिक और थोड़ा चिकना (Unctuous) भोजन करने की सलाह दी जाती है। डायबिटीज में बैलेंस बनाए रखने के लिए कम मात्रा में हल्का, गर्म, ताजा तैयार भोजन करना चाहिए। जबकि कच्चे सलाद ठंडे, सूखे और भारी होते हैं, जिससे होता क्या है-
ठंडे- पाचन अग्नि को कमजोर करती है।
सूखा और खुरदरा- वात को बढ़ाता है, जिससे गैस, ब्लोटिंग, कब्ज होता है।
भारी- मेटाबॉलिज्म को धीमा कर देता है, खासकर कमजोर पाचन वाले लोगों में।
आयुर्वेद के मुताबिक आयुर्वेद सलाद कैसा होना चाहिए

आयुर्वेद आम तौर पर पूरी तरह से कच्ची सब्जियों के बजाय हल्की पकी हुई, उबली हुई या सॉटे की हुई सब्जियों को प्राथमिकता देता है, खासकर कफ और वात की स्थिति के लिए। कच्ची सब्जियां भारी और सूखी मानी जाती हैं, जिनका अधिक मात्रा में सेवन अग्नि को कमजोर कर सकता है।
किस तरह सलाद करें तैयार
आयुर्वेद कच्चे, भारी सलादों की बजाय इन चीजों के साथ सलाद तैयार करने का सुझाव देता है-
हल्की उबली हुई लौकी, गाजर, फलियां, और सहजन।
अंकुरित मूंग, खीरा, धनिया और नींबू।
जीरे के साथ हल्की सी सॉटे की हुई पालक या मेथी।
पाचन शक्ति में सुधार के लिए काली मिर्च, सेंधा नमक, नींबू या भुना हुआ जीरा मिलाएं।
डायबिटीज मरीज किस तर तैयार करें सलाद
डॉक्टर नील का कहना है कि डायबिटीज के मरीज सलाद खा सकते हैं, लेकिन आयुर्वेद कहता है कि इसे गर्म, हल्का और पचाने में आसान बनाएं। इसके लिए-
कच्ची के बजाय हल्की उबली/संतुलित सब्जियों का उपयोग करें।
हमेशा जीरा, हींग, काली मिर्च या त्रिकटु जैसे डाइजेस्टिव मसाले मिलाएं।
भारी ड्रेसिंग से बचें। नींबू का रस या छाछ आधारित ड्रेसिंग का उपयोग करें।
कड़वी और कसैली सब्जियों (करेला, ककड़ी, लौकी जैसी सब्जियां, पालक) को प्राथमिकता दें।
मानसून और सर्दियों (वात/कफ मौसम) में कच्ची चीजों के सेवन को सीमित करें।
पाचन बेहतर होना क्यों है जरूरी?

अगर आप ये सोच रहे हैं कि शुगर रोगियों का पाचन सही होना क्यों जरूरी है तो बता दें कि अगर आपका डाइजेशन स्लो रहता है तो इससे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है। वहीं, पाचन बेहतर होना पोषक तत्वों के अवशोषण, ब्लड शुगर लेवल को स्थिर करने, वजन कंट्रोल और ओवरऑल हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल
Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद
पीकेएल-12: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 39-36 से हराया