अपनी शादी का दिन हर दुल्हन के लिए बेहद स्पेशल होता है। इस दिन को वो जितना हो सके खास बनाने की कोशिश करती है, लेकिन इस दौरान अगर उसका पति ही कुछ ऐसा मजाक कर जाए, जिससे उसका दिल टूट जाए तो ये स्पेशल पल एक बुरी याद में बदल जाता है।
एक शादी में दूल्हे ने मजाक के नाम पर ऐसा कुछ कर दिया कि अब सोशल मीडिया पर लोग उसे काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं। दूल्हे ने प्रैंक के नाम पर अचानक दुल्हन का चेहरा वेडिंग केक पर मार दिया, जिससे वो शॉक हो गई।
दुल्हन के मुंह पर दे मारा केक
देखें वायरल वीडियोये वीडियो एक्स पर @Thebestfigen नाम के पेज से शेयर किया गया है, जो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर 2.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं। कई लोगों ने दूल्हे की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर गुस्सा जताया।
'डिवोर्स पक्का'
एक शादी में दूल्हे ने मजाक के नाम पर ऐसा कुछ कर दिया कि अब सोशल मीडिया पर लोग उसे काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं। दूल्हे ने प्रैंक के नाम पर अचानक दुल्हन का चेहरा वेडिंग केक पर मार दिया, जिससे वो शॉक हो गई।
दुल्हन के मुंह पर दे मारा केक
हुआ कुछ यूं कि जैसे ही दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद केक काटने के लिए तैयार हुए। दूल्हे ने अचानक दुल्हन का चेहरा जबरदस्ती केक पर दे मारा। ये देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए और दुल्हन भी बहुत चौंक गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ होगा। उसके चेहरे पर क्रीम लग गई और वो कुछ सेकेंड तक समझ ही नहीं पाई कि क्या हुआ। दूल्हा तो हंसता रहा और उसने दुल्हन को हाई-फाइव देने की भी कोशिश की, लेकिन दुल्हन शांत और थोड़ी उदास लग रही थी।
देखें वायरल वीडियोये वीडियो एक्स पर @Thebestfigen नाम के पेज से शेयर किया गया है, जो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर 2.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं। कई लोगों ने दूल्हे की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर गुस्सा जताया।
Instant divorce. pic.twitter.com/AZlQfKbhED
— The Best (@Thebestfigen) May 12, 2025
'डिवोर्स पक्का'
एक यूजर ने कहा, 'शादी के दिन कोई अपनी पत्नी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है?' एक ने लिखा, 'अगर उसके पिता वहां होते तो ऐसा कभी नहीं होता।' कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि अगर उनके साथ ऐसा होता तो वे तुरंत तलाक ले लेते।
You may also like
पाकिस्तान को आईएमएफ़ बेलआउट पैकेज मिलने से क्यों नहीं रोक पाया भारत?
राजस्थान के इस जिले में तैयार होगी प्रदेश की दूसरी मिल्क और फूड टेस्टिंग लैब, मिलावटखोरी पर कसेगा शिकंजा
Ranveer Singh Takes the Lead in Don 3 as Filming Commences
राहुल गांधी का दरभंगा दौरा: पुलिस ने रोका कार्यक्रम
बेटी को सुलाने गए पापा की खुद ही लग गई आंख, जब कमरे में आई मां तो बच्ची को देख हो गई शॉक, बजा दी पति की बैंड!