दौसा: डॉक्टर डेथ के नाम से कुख्यात देश का सबसे बड़ा सीरियल किलर पिछले 2 साल से राजस्थान के दौसा में एक मंदिर में साधु के वेश में रह रहा था। नवभारत टाइम्स की टीम इस सीरियल किलर के ठिकाने पर पहुंची तो हैरान रह गई। दौसा से करीब 30 किलोमीटर दूर गुढ़ाकटला गांव में सड़क किनारे रामेश्वर धाम नामक मंदिर मिला। मंदिर पूरी तरह सुनसान था। वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। पहचान छिपाकर रह रहा थामंदिर की दीवार पर लिखा हुआ था निवास संत दयादास महाराज, जब आसपास के लोगों से मालूम कि किया तो पता चला कि यह वही दया दास महाराज था, जो दिल्ली क्राइम ब्रांच ने देवेंद्र शर्मा के रूप में गिरफ्तार किया गया। देवेंद्र शर्मा अपनी पहचान छिपकर यहां पर रह रहा था। तामसी प्रवृत्ति का व्यक्ति था। मंदिर में ही वह पूजा पाठ के साथ-साथ लोगों को अपने जाल में फंसने के लिए दवाई देता था और उनका इलाज करता था। खोलने वाला था वृद्ध आश्रम इलाज के नाम पर वह 10 से 15 हजार रुपए की राशि भी वसूलता था, इतना ही नहीं देवेंद्र शर्मा उर्फ दयादास एक रईसजादे की तरह लाइफ जीता था। मंदिर में उसने अपने निवास पर एसी, आरओ, वाटर कूलर, वाईफाई आदि की सुविधा लगाई हुई थी, इतना ही नहीं शातिर देवेंद्र शर्मा के द्वारा आसपास के लोगों में अपने प्रति विश्वास जमाने के लिए वृद्ध आश्रम खोलने की योजना भी तैयार कर ली थी। इसके लिए एक मकान को 7 हजार प्रति माह के किराए के रूप में एग्रीमेंट भी किया था। इस मकान में वृद्ध आश्रम के लिए बेड बिस्तर, तीन एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, वाईफाई, कुर्सी, टेबल, सोफा आदि की व्यवस्था कर रखी थी।ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जो दयादास बनकर रह रहा था। वह पूरी तरह निर्दयी था। रईस ज्यादा की तरह 2 साल से अपनी जिंदगी दौसा के गुढाकटला में रामेश्वर धाम मंदिर में बीता रहा था। देवेंद्र शर्मा की बात करें तो उसने देश में अब तक 100 से अधिक हत्याएं की हैं । हत्या करने के बाद अंग बचने के रैकेट में भी वह शामिल था। किडनी सहित शरीर के अन्य अंगों की तस्करी करता था। आरोपी 2023 में पैरोल से बाहर आया था, लेकिन उसके बाद फरार हो गया। मरीज बनकर पहुंची पुलिस टीमदिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी को तलाश कर रही थी, जैसे ही दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना लगी कि आरोपी दौसा के गुढ़ा कटला के आसपास रह रहा है, तो कई दिनों तक पुलिस की टीम में यहीं पर डेरा डाले रही। इसके बाद पुलिस की टीम इलाज के बहाने मंदिर परिसर में पहुंची और कुछ बीमारी बात कर डेढ़ सौ रुपए की दवा भी ली और उसके बाद अगले ही दिन पुलिस ने आरोपी देवेंद्र शर्मा जो साधु के वेश में दयादास के नाम से रह रहा था, उसे दबोच लिया। फिलहाल दिल्ली की क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी देवेंद्र शर्मा से पूछताछ कर रही है। उन सभी राज्यों का पर्दाफाश करने की कोशिश कर रही है जो अभी तक देवेंद्र शर्मा ने छिपाए हुए हैं ताकि यह पता लग सके कि देवेंद्र शर्मा की अपराध की दुनिया में और कितने पाप शामिल थे।
You may also like
आचार्य चाणक्य के अनुसार पत्नी के 3 महत्वपूर्ण गुण
रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारी नुकसान, शेयर बाजार में गिरावट का असर
1500 वर्ष पुरानी बौध मूर्ति का रहस्य: वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
नेहरू प्लेस में खुद का लैपटॉप बनवाने का सही तरीका
आदित्य बिड़ला कैपिटल स्कॉलरशिप 2024-25: आर्थिक सहायता के लिए आवेदन करें