नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें अब तक 8 यात्रियों की मौत हो चुकी है। यहां एक मालगाड़ी पर पैसेंजर ट्रेन चढ़ गई। कई यात्री घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। इस बड़े ट्रेन हादसे के बीच आइए जानते हैं कि साल 2025 के वो 5 बड़े रेल हादसे कौन से हैं, जिन्होंने देश को दहला दिया।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। मालगाड़ी पर एक पैसेंजर ट्रेन चढ़ गई है। यह हादसा लाल खदान के पास की है। पैसेंजर ट्रेन रायगढ़ से आ रही थी। अभी तक बिलासपुर कलेक्टर ने हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि की थी। अब संख्या छह हो गई है। वहीं, कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। साथ ही दो दर्जन के लोग घायल हुए हैं। मृतकों में महिला और बच्चे शामिल हैं।
महाराष्ट्र: ठाणे में ट्रेन से गिर पड़े थे यात्री, 4 की मौतमहाराष्ट्र के ठाणे जिले में 4 महीने पहले भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरे 4 यात्रियों की मौत हो गई थी। दरअसल, मुंब्रा में 9 जून 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर जाने वाली दो लोकल ट्रेनें एक शॉर्प कर्व पर एक-दूसरे को पार कर रही थीं। तभी ट्रेन के डिब्बों के पायदान पर खड़े कुछ यात्रियों का ‘बाहर निकला हुआ’ बैग दूसरी ट्रेन के लोगों के बैग या शरीर से टकरा गया था। इसके दौरान कुछ यात्री अचानक पटरी पर गिर पड़े थे। 4 यात्रियों की मौत हो गई थी।
बिहार: रेलवे ट्रॉली से टकराई थी पैसेंजर ट्रेनहाल ही में बिहार के कटिहार में बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया था, जब अवध असम अक्सप्रेस और रेलवे ट्रॉली के बीच भीषण टक्कर हो गई थी। हादसे में एक ट्रॉलीमैन की मौत हो गई थी तो वहीं 4 रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसा कटिहार बरौनी रेल खंड पर काढागोला और सेमापुर के बीच 20 जून को हुआ था।
ओडिशा: पटरी से उतर गए थे ट्रेन के 11 डिब्बेओडिशा के कटक जिले में इस साल मार्च महीने में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, जब बेंगलुरू-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी और 7 यात्री घायल हो गए थे।
झारखंड: मालगाड़ी से टकराई मालगाड़ी, 2 की मौतझारखंड के साहेबगंज जिले में 1 अप्रैल, 2025 की सुबह दो मालगाड़ियों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए थे। हादसा सुबह के 3 बजे हुआ था, जब मालगाड़ियां कहलगांव से फरक्का के बीच जा रही थीं।
साहेबगंज: भीषण टक्कर के बाद डिरेल हुईं 14 बोगियांएक हादसा हाल ही में झारखंड में हुआ था, जब 3 जुलाई 2025 को साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड में एक मालगाड़ी की 14 बोगियां बिना लोको पायलट के तेज रफ्तार से दौड़ती हुई दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई थीं। टक्कर इतनी तेज थी कि 14 बोगियां पटरी से उतरकर नीचे गिर गईं थीं। सभी बोगियों में गिट्टी लोड थी।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। मालगाड़ी पर एक पैसेंजर ट्रेन चढ़ गई है। यह हादसा लाल खदान के पास की है। पैसेंजर ट्रेन रायगढ़ से आ रही थी। अभी तक बिलासपुर कलेक्टर ने हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि की थी। अब संख्या छह हो गई है। वहीं, कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। साथ ही दो दर्जन के लोग घायल हुए हैं। मृतकों में महिला और बच्चे शामिल हैं।
महाराष्ट्र: ठाणे में ट्रेन से गिर पड़े थे यात्री, 4 की मौतमहाराष्ट्र के ठाणे जिले में 4 महीने पहले भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन से गिरे 4 यात्रियों की मौत हो गई थी। दरअसल, मुंब्रा में 9 जून 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर जाने वाली दो लोकल ट्रेनें एक शॉर्प कर्व पर एक-दूसरे को पार कर रही थीं। तभी ट्रेन के डिब्बों के पायदान पर खड़े कुछ यात्रियों का ‘बाहर निकला हुआ’ बैग दूसरी ट्रेन के लोगों के बैग या शरीर से टकरा गया था। इसके दौरान कुछ यात्री अचानक पटरी पर गिर पड़े थे। 4 यात्रियों की मौत हो गई थी।
बिहार: रेलवे ट्रॉली से टकराई थी पैसेंजर ट्रेनहाल ही में बिहार के कटिहार में बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया था, जब अवध असम अक्सप्रेस और रेलवे ट्रॉली के बीच भीषण टक्कर हो गई थी। हादसे में एक ट्रॉलीमैन की मौत हो गई थी तो वहीं 4 रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसा कटिहार बरौनी रेल खंड पर काढागोला और सेमापुर के बीच 20 जून को हुआ था।
ओडिशा: पटरी से उतर गए थे ट्रेन के 11 डिब्बेओडिशा के कटक जिले में इस साल मार्च महीने में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था, जब बेंगलुरू-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी और 7 यात्री घायल हो गए थे।
#WATCH | Bilaspur train accident | Sanjay Agrawal, DC, Bilaspur says, "A total of eight people have lost their lives in this accident. Two people are still stuck here... 16-17 people are in serious condition. This is a big accident. Everyone is present here and we are carrying… pic.twitter.com/n8iD4B0GTv
— ANI (@ANI) November 4, 2025
झारखंड: मालगाड़ी से टकराई मालगाड़ी, 2 की मौतझारखंड के साहेबगंज जिले में 1 अप्रैल, 2025 की सुबह दो मालगाड़ियों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए थे। हादसा सुबह के 3 बजे हुआ था, जब मालगाड़ियां कहलगांव से फरक्का के बीच जा रही थीं।
साहेबगंज: भीषण टक्कर के बाद डिरेल हुईं 14 बोगियांएक हादसा हाल ही में झारखंड में हुआ था, जब 3 जुलाई 2025 को साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड में एक मालगाड़ी की 14 बोगियां बिना लोको पायलट के तेज रफ्तार से दौड़ती हुई दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई थीं। टक्कर इतनी तेज थी कि 14 बोगियां पटरी से उतरकर नीचे गिर गईं थीं। सभी बोगियों में गिट्टी लोड थी।
You may also like

पहले फेज की 121 सीटों में से 59 एनडीए की और 61 महागठबंधन की, इसमें में जो होगा आगे वो मारेगा बाजी

हरमनप्रीत कौर को मिलेगा सचिन-विराट और धोनी वाला सम्मान, जयपुर में बनेगा भारतीय कप्तान का वैक्स स्टेचू

Exclusive: इसलिए कटा राजद के सीटिंग विधायकों का टिकट, सीट बंटवारे में किचकिच पर तेजस्वी यादव का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

EPFO Pension Increase : EPFO पेंशन में 25% तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव, जल्द हो सकता है ऐलान

Devotees Run Over By Train At Chunar Railway Station : मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, पटरी पार कर रहे 4 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान




