नई दिल्ली: मॉनसून सत्र का पहला हफ्ता विपक्ष के विरोध और नारेबाजी की भेंट चढ़ गया लेकिन अगले हफ्ते से संसद की कार्यवाही चलने की उम्मीद है। अगले हफ्ते दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होनी है।
पीएम करेंगे इंटरवेंशन
विपक्ष मांग कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री दें। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा में हिस्सा लेंगे। चर्चा के बीच में वह इंटरवेंशन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक सरकार की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बात रखेंगे।
बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े तथ्य और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान की मंशा को लेकर ये नेता विपक्ष के हर झूठ आरोपों और हमले को कुंद करने के लिए काफी हैं।
विपक्ष नहीं तय करेगा कौन देगा जवाब: किरण रिजिजू
संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि चर्चा के दौरान विपक्ष से कौन स्पीकर होंगे ये हम तय नहीं कर सकते, इसी तरह कोई प्रधानमंत्री को बाध्य नहीं कर सकता कि उन्हें कब और कहां बोलना है। रिजिजू ने कहा कि सरकार की तरफ से कौन जवाब देगा ये विपक्ष तय नहीं कर सकता।
16-16 घंटे चर्चा
किरण रिजिजू ने कहा कि संसद में पहलगाम आतंकी हमले और उसके रिस्पॉन्स में ऑपरेशन सिंदूर पर स्पेशल चर्चा होगी। सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा शुरू होगी। दोनों जगह 16-16 घंटे की चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने भी सहमति जताई कि अगले हफ्ते से सही से सदन चलाएंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि विपक्ष ये एग्रीमेंट नहीं तोड़ेगा।
पीएम करेंगे इंटरवेंशन
विपक्ष मांग कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री दें। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा में हिस्सा लेंगे। चर्चा के बीच में वह इंटरवेंशन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक सरकार की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बात रखेंगे।
बीजेपी के एक नेता ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े तथ्य और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान की मंशा को लेकर ये नेता विपक्ष के हर झूठ आरोपों और हमले को कुंद करने के लिए काफी हैं।
विपक्ष नहीं तय करेगा कौन देगा जवाब: किरण रिजिजू
संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि चर्चा के दौरान विपक्ष से कौन स्पीकर होंगे ये हम तय नहीं कर सकते, इसी तरह कोई प्रधानमंत्री को बाध्य नहीं कर सकता कि उन्हें कब और कहां बोलना है। रिजिजू ने कहा कि सरकार की तरफ से कौन जवाब देगा ये विपक्ष तय नहीं कर सकता।
16-16 घंटे चर्चा
किरण रिजिजू ने कहा कि संसद में पहलगाम आतंकी हमले और उसके रिस्पॉन्स में ऑपरेशन सिंदूर पर स्पेशल चर्चा होगी। सोमवार को लोकसभा में और मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा शुरू होगी। दोनों जगह 16-16 घंटे की चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने भी सहमति जताई कि अगले हफ्ते से सही से सदन चलाएंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि विपक्ष ये एग्रीमेंट नहीं तोड़ेगा।
You may also like
वन्यजीवों की सुरक्षा पर संकट! रणथम्भौर में फैला जंगली बबूल, टी-3, टी-8 और टी-83 जैसे कई बाघों के शरीर पर गहरे घाव
नोएडा में होगा विद्युत ढांचे का सशक्तीकरण, जीआईएस तकनीक और एससीएडीए सिस्टम से लैस होंगे नए उपकेंद्र (लीड-1)
जम्मू कश्मीर: पीएमएवाई से डोडा के लोगों को मिला आशियाना, पीएम मोदी का जताया आभार
यदि आप भी खाते हैं गाजर का हलवा तो यह पोस्ट जरूर पढ़ें
सुबह खाली पेट खा लें 2 काली मिर्च, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप