अगली ख़बर
Newszop

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया युवराज सिंह वाला कारनामा! एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए

Send Push
मोंग कोक (हांगकांग): पाकिस्तान के अब्बास अफरीदी ने हांगकांग सिक्सेस के मुकाबले में गजब का कारनामा कर दिया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुबैत के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर में 6 छक्के मार दिए। हालांकि इस टूर्नामेंट का रिकॉर्ड कही नहीं जुड़ता। इस टूर्नामेंट के मैच सिर्फ 6 ओवर के होते हैं। हांगकांग सिक्सेस को मनोरंजन के अनुसार डिजाइन किया गया है। इसके नियम और मैदान हाई स्कोरिंग मैच के हिसाब से बनाए गए हैं। 6-6 खिलाड़ियों की टीम होती है और विकेटकीपर के अलावा अन्य 5 का गेंदबाजी करना अनिवार्य है।

दो ओवर में 57 रन बनाकर पाकिस्तान जीता
यासीन पटेल ने पाकिस्तान का पारी का 5वां ओवर डाला। इस ओवर में कुल 38 रन बने। बाएं हाथ के गेंदबाज ने आखिरी गेंद पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे अब्बास अफरीदी के कमर के ऊपर फेंकी। यह नो बॉल दी गई। अफरीदी ओवर की 7वीं गेंद मिस कर गए और लेग बाई पर उन्हें एक रन मिला।


पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य था। 4 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 57 रन था। इसके बाद भी टीम ने मुकाबला जीत लिया। 5वें ओवर में 38 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर में पाकिस्तान ने 29 रन बनाए। अब्बास अफरीदी ने 12 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। शाहिद अजीज 5 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान के लिए 38 विकेट ले चुके
24 साल के अब्बास अफरीदी ने पाकिस्तान के 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 38 विकेट हैं। वह मुख्य रूप से तेज गेंदबाज हैं। इसके साथ ही निचले क्रम में आकर बड़े शॉट भी खेल सकते हैं। इसी साल जुलाई में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वह पिछले साल टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। हालांकि सितंबर में हुए एशिया कप में मौका नहीं मिला।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें