अगली ख़बर
Newszop

IPL Aution: DC ने KKR से मांगे केएल राहुल के बदले 2 खिलाड़ी, अब कोलकात ने लिया बड़ा फैसला

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच आईपीएल मिनी-ऑक्शन से पहले केएल राहुल को लेकर चल रही ट्रेड डील में फिलहाल कोई प्रगति नहीं हो पा रही है और यह अटक गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स राहुल को अपना नया कप्तान और टॉप ऑर्डर विकेटकीपर-बल्लेबाज बनाने के लिए उत्सुक है, क्योंकि पिछले सीजन में 37 साल के अजिंक्य रहाणे कप्तान थे और अब KKR को एक नए और युवा लीडर की सख्त तलाश है, जिसके लिए राहुल सबसे अच्छा विकल्प हैं।

हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स अपने इस स्टार खिलाड़ी को आसानी से छोड़ने को तैयार नहीं है। DC का स्पष्ट रुख है कि अगर KKR को राहुल चाहिए, तो उन्हें बदले में उसी स्तर का कोई खिलाड़ी देना होगा। दोनों टीमों के बीच कई अनौपचारिक बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन KKR के पास ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें देखकर DC राहुल के बदले उन्हें लेने को राजी हो जाए।

दिल्ली ने KKR को दिए तीन प्रस्ताव
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल के बदले तीन अलग-अलग प्रस्ताव दिए थे, लेकिन KKR ने तीनों को अस्वीकार कर दिया। इनमें सुनील नरेन के साथ सीधा स्वैप, अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह का कॉम्बिनेशन और हर्षित राणा तथा रघुवंशी का कॉम्बिनेशन शामिल था। KKR की टीम रिंकू सिंह और हर्षित राणा को अपने होमग्रोन खिलाड़ी मानती है और उन्हें लंबे समय तक टीम में बनाए रखना चाहती है, इसलिए वे इन्हें छोड़ने को तैयार नहीं हैं। KKR के नए हेड कोच अभिषेक नायर के आने के बाद से ही इस डील पर बातचीत चल रही है। नायर, युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी को व्यक्तिगत तौर पर ट्रेन करते हैं। वहीं, रघुवंशी में DC की दिलचस्पी इसलिए भी है क्योंकि वह JSW Sports से जुड़े एथलीट हैं और फ्रेंचाइजी की नजरों में काफी समय से हैं।



दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स एक अन्य ट्रेड डील को लगभग अंतिम रूप दे रही है, जिसमें संजू सैमसन, ट्रिस्टन स्टब्स और एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। अगर केएल राहुल और संजू सैमसन दोनों एक ही टीम में आ जाते हैं, तो इससे DC की ब्रांड वैल्यू तो जरूर बढ़ेगी, लेकिन प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो जाएगी। DC के थिंक-टैंक को यह सवाल सुलझाना होगा कि इन दोनों को कहां खिलाया जाए, अभिषेक पोरल के साथ ओपनिंग कौन करेगा, और क्या सैमसन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने को तैयार होंगे या राहुल को मिडिल ऑर्डर में वापस भेजा जाएगा, जहां पिछले सीजन में वह सहज नहीं थे।

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें