नई दिल्ली: तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी में जबरदस्त शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया ने पावर प्ले के अगले ही ओवर में साउथ अफ्रीका को 57 रन के स्कोर पर तीसरा झटका दे दिया। साउथ अफ्रीका के लिए आउट होने वाले खिलाड़ियों में युवा बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रिटोरियस भी थे। वैसे तो प्रिटोरियस अपनी तेजतर्रार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में जल्दी विकेट गिरने के कारण उन्होंने संभल कर खेलने की कोशिश की।
हालांकि, उनकी ये रणनीति काम नहीं आई और फिर प्रीटोरियस ने अपने अंदाज में विकेट से अलग हटकर खेलने की कोशिश में एक बड़ी गलती कर बैठे। प्रीटोरियस पारी के 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ ऐसे ललचाए कि वह क्रीज से बाहर निकल कर हवाई फायर करने की कोशिश कर दी,लेकिन प्रीटोरियस ये भूल गए कि मैक्सवेल लंबे समय से इंटरनेशनल खेल रहे हैं और उन्हें पता है कि कैसे पावर हिटिंग से निपटा जाए।
हालांकि, उनकी ये रणनीति काम नहीं आई और फिर प्रीटोरियस ने अपने अंदाज में विकेट से अलग हटकर खेलने की कोशिश में एक बड़ी गलती कर बैठे। प्रीटोरियस पारी के 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ ऐसे ललचाए कि वह क्रीज से बाहर निकल कर हवाई फायर करने की कोशिश कर दी,लेकिन प्रीटोरियस ये भूल गए कि मैक्सवेल लंबे समय से इंटरनेशनल खेल रहे हैं और उन्हें पता है कि कैसे पावर हिटिंग से निपटा जाए।
You may also like
मधुबनी विधानसभा सीट : राजद की हैट्रिक का खेल या नई पार्टी का प्रवेश, राजनीति में घुलेगा कौन सा रंग?
सुहागरात पर बीवी ने पति को बताया ऐसाˈ सच सुनते ही छोड़ दिया पत्नी को और टूट गई शादी
शौच के समय करें ये वाला छोटा साˈ काम खुद कहोगे “आज तो पेट एकदम साफ”
श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर परिसर में तमिलनाडु से आई बालिकाओं ने की नृत्य आराधना
देशवासियों में देशभक्ति उत्साह एवं ऊर्जा का संचार करने का नाम है तिरंगा यात्रा: संजय गुप्ता