नई दिल्ली: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। मुकाबला शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर को सम्मानित किया गया। फारुख के नाम ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में एक स्टैंड का अनावरण किया गया। उन्होंने अपने नाम के स्टैंड में ही बैठकर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के पहले दिन का लुत्फ उठाया। भारतीय दिग्गज को मिले इस सम्मान की चर्चा कमेंट्री बॉक्स में भी खूब हुई। इस दौरान रवि शास्त्री ने उनके लिए कुछ ऐसा कह दिया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।
शास्त्री ने ऑन-एयर कहा, 'फारुख, 60 और 70 के दशक में एक सच्चे पिन-अप बॉय थे। बहुत लोकप्रिय थे। वे बिल्कुल नहीं बदले हैं। एक बेहतरीन कहानीकार और अभी भी बहुत खाते हैं। उनकी प्लेट हमेशा भरी रहेगी। और मैं आपको बता दूं, मैं अनुवाद करूंगा कि उन्होंने हिंदी में क्या कहा, लेकिन बाद में, बॉक्स के पीछे। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी एक टिप्पणी करते हुए कहा, 'वह उस पूरे दिन चलने वाले बुफे कतार में आपके ठीक पीछे होंगे, रवि।'
काउंटी टीम लंकाशायर ने किया सम्मानित
बता दें कि लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में इंजीनियर और वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखकर उन्हें सम्मानित किया। फारुख जिन्होंने 1968 और 1976 के बीच इंग्लिश काउंटी लंकाशायर का प्रतिनिधित्व किया था। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद फारुख मैनचेस्टर में बस गए और वे अभी भी यहीं रहते हैं।
लंकाशायर के लिए उनके करियर की बात करें तो फारुख 1968 और 1976 के बीच 175 मैचों में मैदान पर उतरे। लंकाशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजी में 5942 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपिंग 429 कैच लेने के साथ 35 स्टंपिंग भी की।
शास्त्री ने ऑन-एयर कहा, 'फारुख, 60 और 70 के दशक में एक सच्चे पिन-अप बॉय थे। बहुत लोकप्रिय थे। वे बिल्कुल नहीं बदले हैं। एक बेहतरीन कहानीकार और अभी भी बहुत खाते हैं। उनकी प्लेट हमेशा भरी रहेगी। और मैं आपको बता दूं, मैं अनुवाद करूंगा कि उन्होंने हिंदी में क्या कहा, लेकिन बाद में, बॉक्स के पीछे। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी एक टिप्पणी करते हुए कहा, 'वह उस पूरे दिन चलने वाले बुफे कतार में आपके ठीक पीछे होंगे, रवि।'
Never change, Ravi 🤣 pic.twitter.com/aIc1mhgJF9
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 23, 2025
काउंटी टीम लंकाशायर ने किया सम्मानित
बता दें कि लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में इंजीनियर और वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखकर उन्हें सम्मानित किया। फारुख जिन्होंने 1968 और 1976 के बीच इंग्लिश काउंटी लंकाशायर का प्रतिनिधित्व किया था। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद फारुख मैनचेस्टर में बस गए और वे अभी भी यहीं रहते हैं।
लंकाशायर के लिए उनके करियर की बात करें तो फारुख 1968 और 1976 के बीच 175 मैचों में मैदान पर उतरे। लंकाशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने बल्लेबाजी में 5942 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपिंग 429 कैच लेने के साथ 35 स्टंपिंग भी की।
You may also like
सौरभ कालिया: कारगिल युद्ध के 'गुमनाम हीरो' के पिता 26 साल बाद आज तक किस बात की लड़ाई लड़ रहे हैं
रात के अंधेरे में चीखती दीवारें! वायरल डॉक्यूमेंट्री में जानिए नाहरगढ़ किले का वो भयानक राज जो आज भी लोगों को डरा देता है
प्रधानमंत्री मोदी ने तूतीकोरिन में किया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
बरेली में सपा नेताओं की दबंगई कैमरे में कैद, व्यापारी को सड़क पर पीटा, वायरल हुआ वीडियो
चलती ट्रेन में लाइव गुंडागर्दी, बेल्ट और डंडे से छात्रों और यात्रियों की पिटाई, दरभंगा के सिसो हाल्ट पर उपद्रवियों का तांडव