Next Story
Newszop

कौन हैं मिस इंग्लैंड Milla, जिन्होंने लगाया भारत के आयोजकों पर वेश्या जैसा फील कराने का आरोप, पेजेंट छोड़ लौटीं

Send Push
हैदराबाद के तेंलागाना में मिस वर्ल्ड 2025 पेजेंट चल रहा है। जिसमें भारत की ओर से राजस्थान कोटा की नंदिनी गुप्ता भाग ले रही हैं, तो 109 देशों की सुंदरियां भी यहां मिस वर्ल्ड का ताज अपने सिर सजाने के लिए आईं। लेकिन, अब ब्यूटी कॉन्टेस्ट को लेकर विवाद हो गया है। दरअसल, मिस इंग्लैंड मिल्ला मैगी पेजेंट को बीच में छोड़कर ही वापस चली गई हैं। और, वह यूं ही वापस नहीं गई हैं, उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें यहां वेश्या जैसा फील कराया गया।मैगी के मुताबिक उनके साथ तेलांगाना में सही बर्ताव नहीं हुआ। हसीना ने द सन को दिए इंटरव्यू में भारत में हो रहे पेजेंट को लेकर कई आरोप लगाए और सीधे तौर पर कह दिया कि वह इसका हिस्सा नहीं बन सकतीं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मिल्ला कौन हैं और उन्होंने क्या आरोप लगाए हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @milla.magee__) पहले मैगी के बारे में जानिएमैगी 24 साल की हैं और पिछले साल ही उन्होंने मिस वर्ल्ड इंग्लैंड का ताज अपने सिर सजाया था। इसके अलावा वह मिस इंग्लैंड की पहली प्लस साइज विनर (साइज 16) भी रही हैं, जिन्हें स्कूल में ओवरवेट होने के लिए बुली किया जाता था। हसीना का पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने लंदन के मोर हाउस से की, लेकिन बाद में कुछ परेशानियों के चलते कॉर्नवाल शिफ्ट हो गईं। लंदन में पली- बढ़ी हसीना कॉर्नवाल के न्यूक्वे में रहती हैं। जब भारत आई थीं मिस इंग्लैंड
क्या आरोप लगाए मिस इंग्लैंड ने?मैगी के इंटरव्यू के अनुसार, कंटेस्टेंट्स को पूरा दिन मेकअप में रहने के लिए कहा जाता है। यहां तक वह ब्रेकफास्ट के दौरान भी उनसे बॉल गाउन पहनने के लिए कहते थे। वह कहती हैं, "मैं वहां बदलाव लाने गईं, लेकिन हमें नाचने वाले बंदरों की तरह बैठना पड़ता। नैतिक रूप से मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती। दुनिया में जिनते भी क्राउन और सैश हैं उनका कोई मतलब नहीं जब तक आप अपनी आवाज न उठा सको।" "6 गेस्ट के साथ एक टेबल पर होती हैं 2 लड़कियां"हसीना यही नहीं रुकी उन्होंने बताया कि 6 गेस्ट की हर टेबल पर दो लड़कियों को बिठाया जाता हैं। जिनसे फाइनेंसर्स के साथ मेलजोल बढ़ाने और उन्हें एंटरटेन करने के लिए कहा जाता। वह कहती हैं, "ये गलत था। मैं पेजेंट में लोगों को एंटरटेन करने नहीं गई थी। मुझे वेश्या जैसा महसूस कराया गया। एक बार मैंने उन मुद्दों पर बात करने की कोशिश की जिनका मैं समर्थन कर रही थी, लेकिन किसी ने भी इसमें दिलचस्पी नहीं थी। वहां अजीब-सी कुछ बातें हुईं, जिन्होंने मुझे अनकंफर्टेबल फील कराया।" सीईओ जूलिया बोलीं- मां की तबीयत की वजह से गईं वापस वहीं, दूसरी ओर मैगी के आरोपों के जवाब में, मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की सीईओ जूलिया मोर्ले ने बताया गया कि मैगी ने शुरू में फैमिली इमरजेंसी के चलते पेजेंट से जाने का अनुरोध किया था। ऐसे में उनके ये दावे कुछ अटपटे लगते हैं। द हिंदू से बातचीत में जूलिया ने कहा, "उस यंग लड़की ने को इसलिए जाना पड़ा क्योंकि उनकी मां बीमार थी। मैं भी एक पैरेंट हूं इसलिए समझती हूं। हमने उन्हें वापस जाने में मदद की, लेकिन अचानक ही ये सब आर्टिकल देखे जहां वह कुछ अलग ही कहानी बता रही हैं। मुझे नहीं समझ आया कि ये क्या हुआ है। लेकिन, मैं ये जानती हूं कि जब आप इतने बड़े इवेंट को होस्ट करते हैं, तो कई बार कुछ लोग गलत कारणों से लाइमलाइट में आना चाहते हैं।"
अब रनर-अप ले रहीं पेजेंट में हिस्सामिल्ला मैगी के अचानक पेजेंट से बाहर हो जाने के बाद आयोजकों को भी झटका लगा है। ऐसे में अब उनकी जगह पर मिस इंग्लैंड प्रतियोगिता की रनर-अप रहीं शार्लोट ग्रांट इंग्लैंड को रिप्रजेंट करने के लिए मिस वर्ल्ड पेजेंट में भाग लेने के लिए भारत आ गई हैं।
Loving Newspoint? Download the app now