अगली ख़बर
Newszop

Multibagger Stock: दो महीने में 250% रिटर्न, गिरते बाजार में अपर सर्किट छू गया यह शेयर, निवेशकों की जेब हो गई गरम

Send Push
नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर मार्केट में गिरावट रही। सेंसेक्स और निफ्टी 50, दोनों लाल रंग पर बंद हुए। वहीं एक एसएमई स्टॉक इस गिरते मार्केट में अपर सर्किट छू गया। इसका नाम अनोंदिता मेडिकेयर लिमिटेड (Anondita Medicare Ltd) है। इसे शेयर मार्केट में लिस्ट हुए अभी पूरी तरह दो महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन इतने समय में इसने निवेशकों को आईपीओ प्राइस के मुकाबले 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

यह स्टॉक एनएसई पर 1 सितंबर 2025 को लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद से इसमें कई बार अपर सर्किट लग गया है। मंगलवार को भी एनएसई पर इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। इस तेजी के साथ यह शेयर 514.65 रुपये पर बंद हुआ।


दो महीने में 250 फीसदी रिटर्नइस शेयर का आईपीओ प्राइस 145 रुपये था। 1 सितंबर को एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 275.50 रुपये पर हुई थी। ऐसे में इसने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया था।


यह मुनाफा लिस्टिंग के बाद भी जारी है। मंगलवार को अपर सर्किट के साथ यह शेयर 514.65 रुपये पर पहुंच गया। ऐसे में आईपीओ प्राइस के मुकाबले यह शेयर निवेशकों को करीब 255 फीसदी रिटर्न दे चुका है। वहीं लिस्टिंग प्राइस के मुकाबले इसमें अब तक करीब 87 फीसदी की तेजी आई है।

निवेशकों की जेब कर दी गरमइस शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। निवेशकों को इस आईपीओ के कम से कम दो लॉट बुक कराने थे। इसके लिए 2.90 लाख रुपये निवेश करने पड़े। जिन-जिन निवेशकों को दो लॉट मिले होंगे, उनकी 2.90 लाख रुपये की रकम बढ़कर आज 7.25 लाख रुपये हो चुकी होगी। यानी उन्हें दो महीने में 4.35 लाख रुपये का फायदा हो चुका होगा।

क्या करती है कंपनी?अनोंदिता मेडिकेयर पुरुषों के लिए फ्लेवर्ड कंडोम बनाती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को COBRA ब्रांड के नाम से बेचती है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में कंपनी की फैक्ट्री है, जहां वह हर साल 56.2 करोड़ कंडोम बनाती है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रीका और मध्य पूर्व देशों में भी एक्सपोर्ट करती है।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें