Next Story
Newszop

केएल राहुल का खुलासा... दर्द से तड़प रहे थे ऋषभ पंत, बल्ला नहीं पकड़ पा रहे थे, फिर भी देश के लिए खड़े रहे

Send Push
लंदन: भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बताया कि लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी करते समय टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत को अपना बल्ला पकड़ने में बहुत दिक्कत हो रही थी और वे काफी दर्द में थे। पहले दिन जसप्रीत बुमराह के 34वें ओवर में पंत ने गेंद पकड़ने के लिए डाइव लगाई, लेकिन गेंद उनके हाथों में ठीक से नहीं आई, जिससे इंग्लैंड को बाई के रूप में दो रन मिल गए।



इसके बाद वे काफी दर्द में दिखे और उन्हें मेडिकल सहायता के लिए मैदान छोड़ना पड़ा था। पंत के इंडेक्स फिंगर में चोट आई थी। इसके बाद भारतीय टीम के लिए ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की। लेकिन, दूसरे दिन ही पंत को बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा।



केएल राहुल ने ऋषभ पंत को लेकर क्या कहा?

तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत की चोट के बारे में राहुल ने मीडिया को बताया, 'बल्ला पकड़ने में उन्हें बहुत दर्द हो रहा था। जब गेंद आपके बल्ले पर लगती है, तो बहुत घर्षण (फ्रिक्शन) होता है। उन्हें कुछ बार दस्तानों पर भी चोट लगी, जो सही नहीं था। वे बहुत दर्द में थे। वे मुझसे लगातार कह रहे थे कि वे ऐसी कई गेंदों को छोड़ रहे हैं जो चौके के लिए जानी चाहिए थीं। वे इस बात से बहुत निराश थे। मुझे बस उनसे कहना पड़ा कि वे अपने विकल्पों को देखें और समझें कि कौन से शॉट बाउंड्री के लिए सबसे अच्छे हैं, बजाय उन क्षेत्रों से परेशान होने के जहां वे रन नहीं बना पा रहे थे।'



ऋषभ पंत ने तोड़ा विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में पहली पारी में दर्द में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने कमाल बल्लेबाजी की। उन्होंने 112 बॉल में 74 रन बनाए। पंत ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे। वहीं पंत ने इस पारी के चलते वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा 35 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विवियन रिचर्ड्स के नाम था, जिन्होंने 34 छक्के जड़े थे।



Loving Newspoint? Download the app now