Next Story
Newszop

36.1 ओवर, 429 रन और दोनों पारियों में शतक, 214 रन के बावजूद वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने इज्जत मिट्टी में मिला दी

Send Push
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में शुरुआती तीन मुकाबलों को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज के तीसरे मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। तीसरे मुकाबले में मिली जीत के पीछे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी टिम डेविड का अहम रोल रहा।



इस मुकाबले में, टिम डेविड ने विस्फोटक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। डेविड ने केवल 16 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ा, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए T20I क्रिकेट में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है। उनकी इस पारी ने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Loving Newspoint? Download the app now