रेवाड़ी में NBT न्यूज के मुताबिक, रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन का पदस्थापना समारोह संपन्न हुआ। इसमें नेहा शर्मा को अध्यक्ष और अनुकूल शर्मा को सचिव बनाया गया। दोनों ने कॉलर पहनकर पदभार संभाला। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नामित धीरज भूटानी मुख्य अतिथि और असिस्टेंट गवर्नर डॉ. उमा गुप्ता विशिष्ट अतिथि थीं। रोटरी रसोई के अच्छे संचालन के लिए कई सदस्यों को गौरव रत्न पुरस्कार भी मिला।
इस समारोह में नेहा शर्मा को अगले एक साल के लिए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। वहीं, अनुकूल शर्मा को क्लब का नया सचिव नियुक्त किया गया। दोनों पदाधिकारियों ने औपचारिक रूप से कॉलर पहनकर अपना पद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नामित धीरज भूटानी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। असिस्टेंट गवर्नर डॉ. उमा गुप्ता विशिष्ट अतिथि थीं। इस खास मौके पर रोटरी रसोई के सुचारू संचालन में योगदान देने वाले कुछ खास लोगों को सम्मानित किया गया।
रमेश धमीजा, चरणजीत बत्रा, वेदप्रकाश कथूरिया, सुभाष मंगला, दलीप सैनी, राज रानी, डॉ. नवीन अदलखा, डॉ. दीपिका सचदेवा और बी.एस. गुलाटी को गौरव रत्न पुरस्कार से नवाजा गया।
इस समारोह में नेहा शर्मा को अगले एक साल के लिए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। वहीं, अनुकूल शर्मा को क्लब का नया सचिव नियुक्त किया गया। दोनों पदाधिकारियों ने औपचारिक रूप से कॉलर पहनकर अपना पद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नामित धीरज भूटानी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। असिस्टेंट गवर्नर डॉ. उमा गुप्ता विशिष्ट अतिथि थीं। इस खास मौके पर रोटरी रसोई के सुचारू संचालन में योगदान देने वाले कुछ खास लोगों को सम्मानित किया गया।
रमेश धमीजा, चरणजीत बत्रा, वेदप्रकाश कथूरिया, सुभाष मंगला, दलीप सैनी, राज रानी, डॉ. नवीन अदलखा, डॉ. दीपिका सचदेवा और बी.एस. गुलाटी को गौरव रत्न पुरस्कार से नवाजा गया।
You may also like
शिखर धवन को बॉक्सिंग रिंग में उतारना चाहते हैं अबरार अहमद, बोले- मैं उनसे लड़ना चाहता हूं; सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Karva Chauth 2025: इस साल करवा चौथ पर बन रहा है अशुभ योग, विवाहित महिलाऐं इस दौरान पूजा-पाठ करने से बचें
साइमन कैटिच ने बताया, पैट कमिंस के स्थान पर किसे मिल सकता है एशेज सीरीज में मौका
पर्यावरण संरक्षण की मिसाल बनेगा 'पीएम मित्र पार्क', उद्योगों के साथ-साथ हरियाली पर भी यूपी सरकार का फोकस
महिलाओं और पुरुषों में डिप्रेशन के जीन अलग, ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों की बड़ी रिसर्च