अगली ख़बर
Newszop

हम पवेलियन में खड़े होते हैं... कमबैक में रोहित और विराट फेल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल

Send Push
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को शुरुआती झटके लग गए। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उनकी तेज गति वाले आक्रमण ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब तंग किया। 'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली फैंस की अपार उम्मीदों के बीच शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को उनका विकेट मिला।



रोहित शर्मा भी फेल रहे

विराट कोहली के साथ ही रोहित शर्मा का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट जोश हेजलवुड को मिला। उछाल लेती गेंद पर रोहित संभाल नहीं पाए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई। 14 गेंदों की अपनी पारी में रोहित के बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला। विराट और रोहित 7 महीने बाद भारत के लिए कोई मैच खेल रहे हैं।





टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलते

रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। दोनों ने आईपीएल के बाद कोई प्रोफेशनल मैच नहीं खेला। यही वजह है कि वह पिच पर सहज नजर नहीं आ रहे थे।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें