Next Story
Newszop

किराना हिल्स पर अटैक! ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को सिर्फ चेतावनी देकर भारत ने छोड़ दिया, समझें क्या है संकेत

Send Push
नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने आतंक के गढ़ पाकिस्तान को ऐसी चोट पहुंचाई जिससे पड़ोसी मुल्क अब तक उबर नहीं पाया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उस समय बॉर्डर पार चल रहे टेररिस्ट कैंप्स को ही टारगेट नहीं किया। पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर भी अटैक किए। भारतीय आर्म्ड फोर्सेज ने ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया कि पाकिस्तान अब तक उन झटकों से उबर नहीं पाया है। इसका पता इसी बात से चलता है कि वहां का बेहद अहम रहीम यार खान एयरबेस अब तक पूरी तरह से ऑपरेशनल नहीं हो सका है।



भारत के निशाने पर था किराना हिल्स?

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने केवल पाकिस्तान पर स्ट्राइक ही नहीं की, उसकी ओर से बार-बार एटॉमिक पॉवर होने की धमकी दिए जाने को लेकर भी करारी चोट पहुंचाई। सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक, भारत ने उस समय पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने किराना हिल्स को भी टारगेट किया था। हालांकि, ये सिर्फ पड़ोसी मुल्क के लिए एक चेतावनी जैसा था। मई 2025 में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के कई ठिकानों को निशाना बनाया था। किराना हिल्स भी उनमें से एक था।



सैटेलाइट तस्वीरों से किया जा रहा दावासैटेलाइट तस्वीरों के जानकार डेमियन साइमन ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा कि जून 2025 में गूगल अर्थ से ली गई तस्वीरों में जो दिख रहा है वो बेहद अहम है। उन्होंने बताया कि गूगल अर्थ से मिली तस्वीरों से पता चला है कि भारत ने किराना हिल्स को भी टारगेट किया। ये हमला सरगोधा जिले में हुआ था। हालांकि, इस अटैक से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। एक्सपर्ट की मानें तो भारत का ये एक्शन पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक चेतावनी थी।



भारत ने कैसे पाकिस्तान को दी चेतावनी

डेमियन साइमन ने एक्स पर सैटेलाइट तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि पाकिस्तान के सरगोधा इलाके की तस्वीरें दिखाती हैं कि कैसे भारत ने मई 2025 में उस जगह को टारगेट किया। इसमें पता चलता है कि किराना हिल्स मिसाइल हमले का निशाना बनी थी। ये वही इलाका है, जिसे पाकिस्तान की न्यूक्लियर साइट के तौर पर माना जाता है। पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार इसी इलाके में रखे हैं। वहीं गूगल अर्थ से ली गई दूसरी तस्वीर में नजर आ रहा कि कैसे सरगोधा एयरबेस के रनवे की मरम्मत की गई है। इसका मतलब है कि हमले के बाद पाकिस्तान ने इस एयरबेस को ठीक कर लिया था।



किराना हिल्स पर स्ट्राइक पर खास नुकसान नहीं

डेमियन साइमन की पोस्ट पर एक यूजर ने पूछा कि क्या इस हमले से कोई बड़ा नुकसान भी हुआ। इस पर साइमन ने कहा कि तस्वीरों से ऐसा नहीं लगता। उन्होंने बताया कि भारत की स्ट्राइक के बाद आई पहले की तस्वीरों से भी नहीं लगता कि कोई जमीन के अंदर तक हमला हुआ है। ये एक पहाड़ी हिस्सा है जहां आसपास कोई खास चीज नहीं है। मिसाइल अटैक से सुरंगें दूर हैं और उनमें कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, भारत ने जिस तरह से इस कार्रवाई को अंजाम दिया ये पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी जैसा है।



एयरफोर्स ने किराना हिल्स पर हमले से किया था इनकार

आपको बता दें कि भारत सरकार ने पाकिस्तान पर एक्शन के बाद पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उसने वहां के परमाणु ठिकानों को टारगेट नहीं किया था। भारतीय सेना ने किराना हिल्स पर हमले की बात से इनकार किया था। हालांकि, अब नई तस्वीरों से लगता है कि वहां हमला हुआ था। ये जरूर है कि भारत की ओर से किया गया ये अटैक पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक चेतावनी जैसा था। इससे पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।



पाकिस्तान के लिए कितना महत्वपूर्ण है किराना हिल्स, समझें

किराना हिल्स, पाकिस्तान के परमाणु हथियार कार्यक्रम से जुड़ा एक बेहद सुरक्षित इलाका है। ऐसा माना जाता है कि यहां एक भूमिगत परमाणु हथियार भंडारण सुविधा है। यह परमाणु अनुसंधान और परीक्षण का स्थल भी है। यहां 1980 के दशक में किए गए सबक्रिटिकल परमाणु परीक्षण भी शामिल हैं।



यह इलाका सामरिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहां रडार स्टेशन और सुरंगें भी स्थित हैं, जो सैन्य उद्देश्यों के लिए अहम मानी जाती हैं। सरगोधा एयरबेस (जिसे अब मुशाफ एयरबेस के नाम से जाना जाता है) से इसकी निकटता इसके सामरिक महत्व को और बढ़ा देती है। ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद, भारतीय वायु सेना ने किराना हिल्स पर हमले की खबरों का खंडन किया था।

Loving Newspoint? Download the app now