बेंगलुरु : बेंगलुरु में एक 26 वर्षीय टेक प्रोफेशनल के साथ लूट का मामला सामने आया है। युवक कुछ महीने पहले एक महिला से डेटिंग ऐप पर मिला था। आरोप है कि महिला ने उसे होटल के कमरे में बेहोश करके करीब 6 लाख रुपये से ज्यादा के सोने और नकदी लूट लिए। यह पूरी घटना बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में हुई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
दो महीने पहले डेटिंग ऐप पर हुई मुलाकात
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी महिला से हैपेन डेटिंग ऐप पर करीब दो महीने पहले मुलाकात हुई थी। कुछ समय तक चैटिंग करने के बाद दोनों ने एक नवंबर को मिलने का फैसला किया। वे दोनों बेंगलुरु के रिजर्बायर रेंस्टोरेंट में मिले, जहां उन्होंने शराब पी। महिला ने कहा कि वह अपने पीजी नहीं जाएगी और टेक प्रोफेशनल को इंदिरानगर के ऑक्टेव क्रिस्टल हाइट्स होटल लेकर गई। उसने होटल में टेक प्रोफेशनल से एक कमरा बुक करवाया। इसके बाद उन्होंने महिला द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर किया गया खाना खाया।
टेक प्रोफेशनल को बेहोश कर हुई लूट की वारदात
टेक प्रोफेशनल ने बताया कि महिला ने उसे पानी दिया और उसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया। उसने बताया कि जब अगली सुबह उसे होश आया तो उसने पाया कि उसकी सोने की चेन, ब्रेसलेट, हेडसेट और दस हजार रुपये नकद गायब दे। उन्होंने बताया कि इस सब की कुल कीमत लगभग 6.8 लाख रुपये बताई गई है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि दो नवंबर की सुबह से ही महिला का मोबाइल फोन बंद आ रहा है। यह शिकायत आठ नवंबर को दर्ज की गई थी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
You may also like

जैश ए मोहम्मद के आतंकी नेटवर्क की नई रणनीति! गिरफ्तार हुए 12 आतंकियों में से 6 डॉक्टर... क्या हैं मायने

Bank New Domain: बैंक की नकली वेबसाइट पकड़ना होगा आसान, '.bank.in' हो गया नया डोमेन, RBI ने क्यों दिया था निर्देश?

दिल्ली से रायपुर जा रहे कंट्रेनर पर हाईवे के दबंगों ने की तोबड़तोड़ फायरिंग, चाय पीने के विवाद के बाद बदमाशों ने 14 राउंड गोलयां चलाईं

Bihar: कन्नड़ अभिनेता उपेंद्र और प्रियंका के मोबाइल फोन हैक करने वाला शातिर बिहार से गिरफ्तार, संगठित रैकेट का खुलासा

विश्व निमोनिया दिवस : नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक




