अगली ख़बर
Newszop

राजस्थान में कंडक्टर भर्ती परीक्षा में 28 हजार 741 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, उदयपुर में सबसे कम और अलवर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी पहुंचे

Send Push
जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कंडक्टर भर्ती परीक्षा गुरुवार को प्रदेश के 14 जिलों में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 1,12,000 अभ्यर्थियों में से 74.44 प्रतिशत उपस्थित रहे, जबकि 28,741 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां करीब 30 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वहीं, उदयपुर जिले में सबसे कम 49.59 प्रतिशत और अलवर में सबसे अधिक 80.60 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक ही पारी में हुई। कुल 500 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई, जिनमें से 454 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 46 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए निर्धारित हैं।


एडमिट कार्ड पर मिला परीक्षा केंद्र का लिंक


इस बार बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एडमिट कार्ड पर विशेष लिंक उपलब्ध कराया। इस लिंक पर क्लिक करते ही परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी मिल गई। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि पहले कई अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र ढूंढने में दिक्कत होती थी, इसलिए इस नई व्यवस्था को शुरू किया गया है।

फिलहाल यह सुविधा पांच बड़े जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई है। हालांकि गूगल लोकेशन या मुख्य प्रवेश द्वार की तस्वीर अभी अपलोड नहीं की गई है, लेकिन बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्र तक पहुंचने की दिशा और अन्य जरूरी जानकारी दी गई है।


ड्रेस कोड पर सख्ती, मेटल वाले कपड़ों से परहेज की सलाह

आलोक राज ने बताया कि अगर कोई अभ्यर्थी जींस पहनकर आता है तो परीक्षा केंद्र अधीक्षक की जांच के बाद ही उसे प्रवेश मिलेगा, जिससे उसका समय व्यर्थ हो सकता है। उन्होंने सलाह दी कि परीक्षार्थी मेटल युक्त कपड़े न पहनें ताकि जांच प्रक्रिया में समय न लगे।


एक पारी में परीक्षा से अभ्यर्थियों को राहत

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा एक ही पारी में आयोजित की जा रही है ताकि अभ्यर्थियों को नॉर्मलाइजेशन की समस्या का सामना न करना पड़े। यह दूसरी भर्ती परीक्षा है जो सुबह 11 बजे से शुरू की गई, ताकि दूर-दराज से आने वाले उम्मीदवारों को सुबह जल्दी पहुंचने की परेशानी न हो।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें