Next Story
Newszop

बजट है टाइट और चाहिए डीजल SUV तो आपको पसंद आएंगी ये 5 गाड़ियां, किफायती कीमत और अच्छी माइलेज

Send Push
Budget Diesel SUVs In India: डीजल एसयूवी की अच्छी डिमांड के बीच काफी सारे ऐसे ग्राहक हैं, जिन्हें सस्ती डीजल एसयूवी चाहिए। आप भी इन दिनों कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। जी हां, आपको किफायती कीमत में टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा एक्सयूवी 3 एक्सओ के साथ ही किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा बोलेरो जैसी पॉपुलर एसयूवी मिल जाएगी। ये एसयूवी लुक और फीचर्स में तो अच्छी हैं ही, साथ ही इनकी माइलेज भी पेट्रोल एसयूवी के मुकाबले बेहतर है। तो चलिए, बिना किसी देरी के आपको इन 5 सस्ती डीजल एसयूवी की कीमत और खासियत बताते हैं।
हुंडई वेन्यू डीजल image

हुंडई मोटर इंडिया के पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू डीजल (Hyundai Venue Diesel) की एक्स शोरूम प्राइस 10.80 लाख रुपये से शुरू होती है। वेन्यू में 1493 cc का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिलेगा। वेन्यू डीजल की माइलेज 24.2 kmpl तक है।


किआ सोनेट डीजल image

किआ इंडिया की सबसे सस्ती कार सोनेट के डीजल वेरिएंट (Kia Sonet Diesel) की एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू होती है। सोनेट डीजल में 1493 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन विकल्प में है और इसकी माइलेज 24.1 kmpl है।




महिंद्रा बोलेरो डीजल image

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 9.70 लाख रुपये है। बोलेरो में 1493 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि सिर्फ मैनुअल ऑप्शन में है और इसकी माइलेज 16 kmpl तक है।





टाटा नेक्सॉन डीजल image

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी लवर्स की फेवरेट मानी जाने वाली टाटा नेक्सॉन के डीजल (Tata Nexon Diesel) मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1497 सीसी का डीजल इंजन है, जो कि सस्ते मॉडल में मैनुअल और थोड़े महंगे मॉडल में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में मिल जाएगा। टाटा नेक्सॉन डीजल की माइलेज 23.23 kmpl तक की है।




महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ डीजल image

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 3एक्सओ (Mahindra XUV 3XO Diesel) के डीजल मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये है। इस देसी एसयूवी में 1498 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प में है। इसकी माइलेज 17 kmpl तक है।



Loving Newspoint? Download the app now