गौर करने वाली बात यह है कि 38 साल की श्रद्धा अब जुड़वां बच्चों की मम्मी हैं। उनके बेटे का नाम शौर्य और बेटी का नाम सिया है। लेकिन फिर भी काली ड्रेस पहनकर वो किसी 21 साल की लड़की जैसी अदाएं दिखा रही हैं। वहीं, श्रद्धा के हब्बी भी फोटोज में किसी हीरो से कम नहीं दिखे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@sarya12)
काली ड्रेस पहन श्रद्धा ने मारा स्टाइल
एक्टिंग में तो श्रद्धा माहिर हैं ही। लेकिन कब और कैसे सुपर स्टाइलिश कपड़े पहनकर छा जाना है, हसीना को यह भी बहुत अच्छे से आता है। अपने बर्थडे पर वो कैसे किसी से कम दिख सकती थीं। तभी तो फोटो में बिना बाजू वाली ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी दिख रही हैं। जो कि प्लेन है। लेकिन फिर भी स्टाइल क्वीन बिल्कुल परफेक्ट नजर आईं।
38 की उम्र में दिखीं 21 की

जारा की ब्लैक कलर की ड्रेस में श्रद्धा कई साल छोटी दिख रही हैं। उनकी स्ट्रैपलेस ड्रेस होने की वजह से शोल्डर खूब हाइलाइट हो रहे हैं। वहीं, प्लेन होने के बावजूद भी एक्ट्रेस का लुक इसलिए खास दिखा क्योंकि उनके आउटफिट पर मैटेलिक धागे वाला काम हुआ है। साथ ही ड्रेस का बॉडी हग वाला स्टाइल भी श्रद्धा के कर्व को ब्यूटीफुली फ्लॉन्ट कर रहा है।
जालीदार डिजाइन दिखा जबरदस्त
श्रद्धा की ड्रेस में एक और ऐसा एलिमेंट है जिससे उनका लुक खूब हाइलाइट हुआ। वो यह है कि उनकी ड्रेस का स्कर्ट पोर्शन जालीदार है। जिससे उनकी लेग्स फ्लेक्स होती दिख रही हैं। साथ ही ड्रेस के बॉर्डर पर डीटेलिंग के लिए फ्रिंज वाला डिजाइन दिया गया है। जिससे उनका ओवरऑल लुक परफेक्ट बनता दिखा।
इयररिंग्स ने दोगुनी की खूबसूरती
श्रद्धा के सुपर स्टाइलिश आउटफिट के बाद नजर डालें उनकी जूलरी पर। गले में तो उन्होंने कुछ नहीं पहना। लेकिन कानों में बड़े- बड़े इयररिंग्स पहनी दिख रही हैं। जो कि उनका बन वाला हेयरस्टाइल होने की वजह से पूरे चेहरे को हाइलाइट कर रहे हैं। श्रद्धा स्टेटमेंट इयररिंग्स पर स्टोन वाला वर्क किया गया है। जिससे वो चमकदार भी बन गए।
बैग और फुटवियर भी हैं ब्लैक
ऑल ब्लैक लुक लेने के लिए श्रद्धा ने बैग और फुटवियर पर भी फोकस किया। वो ब्लैक कलर का शोल्डर बैग कैरी की दिखीं। जिसकी स्ट्रैप गोल्ड चेन वाली है। मानना होगा कि श्रद्धा का प्लेन बैग भी बहुत क्लासी दिख रहा है। और, पैरों मे वो पहनी दिखीं स्ट्रैप वाली ब्लैक कलर की हील्स। जिससे हसीना का स्टाइलिश लुक 10 आउट ऑफ 10 बना।
श्रद्धा के हसबैंड भी दिखे हैंडसम

श्रद्धा के हसबैंड राहुल नागल भारतीय नौसेना अधिकारी हैं। जो फोटो में ब्लैक कलर की शर्ट पहनकर हैंडसम दिख रहे हैं। शर्ट के साथ राहुल ने जींस पेयर की है। जिसकी डार्क ब्लू शेड शानदार दिखी। वहीं, कपल के लाडले बच्चे भी बहुत क्यूट नजर आ रहे हैं। जिनका चेहरा उन्होंने छिपाया हुआ है। श्रद्धा आए दिन इसी तरह के लुक दिखाकर छा जाती हैं।
You may also like
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
मेष राशिफल 19 अगस्त 2025: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
क्या खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की से मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने एमएसएमई को बढ़ावा देने पर दिया जोर
पुण्यतिथि विशेष: बिहार की सियासत के अमिट नायक जगन्नाथ मिश्रा, विवादों और उपलब्धियों से भरा रहा सफर