Next Story
Newszop

चीन के बाद अमेरिका में फैला COVID का नया वैरिएंट, इन लक्षणों के दिखते ही हो जाएं सावधान

Send Push

साल 2025 में एक बार फिर से कोरोना वायरस की चर्चा शुरू हो गई है। ऐसा कई देशों में कोविड के नए वेरिएंट के मामले बढ़ने की वजह से हुआ है। सिंगापुर, हांगकांग और भारत समेत कई देशों में कोरोना के नए मामलों की पुष्टि की खबरें सामने आ रही हैं। यूएस में भी नए COVID-19 वैरिएंट की पुष्टि हुई है।

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के एयरपोर्ट स्क्रीनिंग ने नए COVID-19 वैरिएंट NB.1.8.1 के कई मामलों का पता लगाया है, जिसे चीन में वायरस के बड़े उछाल से जोड़ा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया, वाशिंगटन राज्य, वर्जीनिया और न्यूयॉर्क सिटी एरिया के एयरपोर्ट पर आने वाले इंटरनेशनल ट्रैवलर्स में NB.1.8.1 वैरिएंट से जुड़े केसेस मिले हैं।

बता दें NB.1.8.1 वैरिएंट ओमिक्रॉन के JN.1 वेरिएंट से ही निकला है। यानी, यह JN.1 का ही अगला रूप है। भारत समेत एशिया के कुछ हिस्सों में तेजी से फैलने के बाद अब यह वैरिएंट अमेरिका में भी फैल रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य अधिकारी इसके प्रसार पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। आइए जानते हैं यह कितना खतरनाक है और इस वैरिएंट में आपको कौन से लक्षण महसूस होंगे।

Photos- Freepik


सबसे पहले कहां पाया गया कोरोना वायरस का नया वैरिएंट? image

कोरोना वायरस की विश्व भर में दस्तक होने के बाद अब तक इसके कई सारे वैरिएंट सामने आए। फिलहाल जिस वैरिएंट की सबसे अधिक चर्चा हो रही है वो हैNB.1.8.1 वैरिएंट। इसे सबसे पहले चीन में पहचाना गया था। इस वैरिएंट की वजह से वहां कोविड के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। यही वजह है सभी देश इस वैरिएंट के प्रसार पर बारिकी से नजर बनाए हुए हैं। ताकि यह पता चल सके कि क्या यह अधिक संक्रामक या गंभीर है,और वर्तमान में उपलब्ध वैक्सीन इससे पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करती हैं या नहीं।


कितना खतरनाक है ये वैरिएंट? image

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक,कुछ देशों में जहांNB.1.8.1 व्यापक है,कोरोना के मामलों और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में वृद्धि के बावजूद,वर्तमान डेटा यह संकेत नहीं देता है कि यह वैरिएंट अन्य वेरिएंट की तुलना में अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनता है।


क्या मौजूदा वैक्सीन है कारगर? image

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि वर्तमान में उपलब्धCOVID-19 वैक्सीन के इस प्रकार के रोगसूचक और गंभीर बीमारी के खिलाफ प्रभावी रहने की उम्मीद है।


NB.1.8.1 वैरिएंट के लक्षण क्या हैं? image

बात करेंNB.1.8.1 के लक्षणों की तो ये काफी हद तक पिछले ओमीक्रॉन वेरिएंट के जैसे ही हैं। इन लक्षणों में शामिल हैं:-

गला खराब होना

थकान

हल्की खांसी

बुखार

मांसपेशियों में दर्द

नाक बंद होना

इसके अलावा अन्य लक्षणों में सिरदर्द,मतली,भूख न लगना और जठरांत्र संबंधी समस्याएं भी शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एनबीटी इसकी सत्यता,सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Loving Newspoint? Download the app now