साल 2025 में एक बार फिर से कोरोना वायरस की चर्चा शुरू हो गई है। ऐसा कई देशों में कोविड के नए वेरिएंट के मामले बढ़ने की वजह से हुआ है। सिंगापुर, हांगकांग और भारत समेत कई देशों में कोरोना के नए मामलों की पुष्टि की खबरें सामने आ रही हैं। यूएस में भी नए COVID-19 वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के एयरपोर्ट स्क्रीनिंग ने नए COVID-19 वैरिएंट NB.1.8.1 के कई मामलों का पता लगाया है, जिसे चीन में वायरस के बड़े उछाल से जोड़ा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया, वाशिंगटन राज्य, वर्जीनिया और न्यूयॉर्क सिटी एरिया के एयरपोर्ट पर आने वाले इंटरनेशनल ट्रैवलर्स में NB.1.8.1 वैरिएंट से जुड़े केसेस मिले हैं।
बता दें NB.1.8.1 वैरिएंट ओमिक्रॉन के JN.1 वेरिएंट से ही निकला है। यानी, यह JN.1 का ही अगला रूप है। भारत समेत एशिया के कुछ हिस्सों में तेजी से फैलने के बाद अब यह वैरिएंट अमेरिका में भी फैल रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य अधिकारी इसके प्रसार पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। आइए जानते हैं यह कितना खतरनाक है और इस वैरिएंट में आपको कौन से लक्षण महसूस होंगे।
Photos- Freepik
सबसे पहले कहां पाया गया कोरोना वायरस का नया वैरिएंट?
कोरोना वायरस की विश्व भर में दस्तक होने के बाद अब तक इसके कई सारे वैरिएंट सामने आए। फिलहाल जिस वैरिएंट की सबसे अधिक चर्चा हो रही है वो हैNB.1.8.1 वैरिएंट। इसे सबसे पहले चीन में पहचाना गया था। इस वैरिएंट की वजह से वहां कोविड के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। यही वजह है सभी देश इस वैरिएंट के प्रसार पर बारिकी से नजर बनाए हुए हैं। ताकि यह पता चल सके कि क्या यह अधिक संक्रामक या गंभीर है,और वर्तमान में उपलब्ध वैक्सीन इससे पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करती हैं या नहीं।
कितना खतरनाक है ये वैरिएंट?

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक,कुछ देशों में जहांNB.1.8.1 व्यापक है,कोरोना के मामलों और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में वृद्धि के बावजूद,वर्तमान डेटा यह संकेत नहीं देता है कि यह वैरिएंट अन्य वेरिएंट की तुलना में अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनता है।
क्या मौजूदा वैक्सीन है कारगर?
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि वर्तमान में उपलब्धCOVID-19 वैक्सीन के इस प्रकार के रोगसूचक और गंभीर बीमारी के खिलाफ प्रभावी रहने की उम्मीद है।
NB.1.8.1 वैरिएंट के लक्षण क्या हैं?

बात करेंNB.1.8.1 के लक्षणों की तो ये काफी हद तक पिछले ओमीक्रॉन वेरिएंट के जैसे ही हैं। इन लक्षणों में शामिल हैं:-
गला खराब होना
थकान
हल्की खांसी
बुखार
मांसपेशियों में दर्द
नाक बंद होना
इसके अलावा अन्य लक्षणों में सिरदर्द,मतली,भूख न लगना और जठरांत्र संबंधी समस्याएं भी शामिल हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें। एनबीटी इसकी सत्यता,सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।
You may also like
केंद्र ने आंध्र प्रदेश में बडवेल-नेल्लोर कॉरिडोर को दी मंजूरी, 3,653 करोड़ रुपए होंगे खर्च
ओडिशा का 'वेडिंग बम' केस: दूल्हे को पार्सल भेज कर मारने वाले अभियुक्त को उम्र कैद, क्या है पूरा मामला
राजस्थान में कल फिर से मॉक ड्रिल! जानिए किन शहरों में होगा युद्धाभ्यास, सायरन बजेंगे और कई शहरों में किया जाएगा ब्लैकआउट
Belrise Industries Shares : आज LIC, ITC और बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर क्यों बने सुर्खियों में?
Bye Bye, Earth Season 2 Episode 9: Belle की नई चुनौतियाँ और रिलीज़ की तारीख