नई दिल्लीः शाहदरा के फर्श बाजार स्थित बिहारी कॉलोनी में एक बार फिर से रंगदारी के लिए फायरिंग की गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूत्रों ने बताया कि पर्ची में कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा और एक साल से मर्डर में वॉन्टेड चल रहे उसके गुर्गे सचिन उर्फ गोलू के नाम से 30 लाख रुपये की डिमांड की गई है। वरना अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।   
   
बिहारी कॉलोनी की है घटना
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी है। पुलिस अफसरों के मुताबिक, बंटी नाम का शख्स बिहारी कॉलोनी में रहता है। रविवार रात करीब 11:05 बजे इसके घर के बाहर तीन नकाबपोश बदमाश आए। दो ने हेलमेट पहन रखे थे, जबकि तीसरे ने मुंह पर रूमाल बांधा था।
   
कैमरा ऑन कर की फायरिंग
रूमाल बांधे बदमाश ने फोन का कैमरा ऑन किया। इसके बाद दोनों बदमाशों ने एक-एक गोली चलाई। बदमाश और फायरिंग करना चाह रहे थे, लेकिन पिस्टल जाम हो गए। हेलमेट पहने एक बदमाश ने एक पर्ची घर के गेट पर फेंक दी। इसके बाद तीनों फरार हो गए।
   
रंगदारी के लिए आई थी कॉल
सूत्रों ने बताया कि बंटी को 17 अक्टूबर को गैंगस्टर हाशिम बाबा के गुर्गे सचिन उर्फ गोलू की कॉल आई थी। इसने 30 लाख रुपये की डिमांड की थी। यह कॉल थाईलैंड के नंबर से आई थी। इसके थोड़ी देर बाद ही उसके घर के बाहर फायरिंग कर दी गई। 4 बदमाशों की पहचान कर ली गई है, जिनमें से दो गोलू के मुकदमेवार हैं और हाशिम बाबा गैंग से जुड़े हुए हैं।
   
डंप डेटा के आधार पर चला पता
पुलिस को डंप डेटा के आधार पर एक फोन नंबर का पता चला है, जो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कच्ची खजूरी का है। इसी नंबर से विडियो बनाया गया है। कौन है बंटी, जिससे मांगी रकम सूत्रों ने बताया कि पुनीत और बंटी का नाम सट्टेबाजी की बुक चलाने में आता रहा है। पिछले साल एक पंटर के जीतने पर 17 लाख रुपये दोनों भाई नहीं दे रहे थे।
   
संयम ने एक अन्य बुकी योगेश शर्मा उर्फ योगी को बताया। योगी ने पुनीत की उसी के ऑफिस में पिटाई की और विडियो वायरल कर दिया। योगी अब दुबई में है, जो पिछले साल दिवाली की रात मारे गए आकाश शर्मा उर्फ छोटू का बड़ा भाई और नाबालिग का पिता है। इस डबल मर्डर का शूटर सोनू मटका एनकाउंटर में मारा जा चुका है। मास्टरमाइंड विदेश भाग चुका हाशिम बाबा गैंग का राशिद केबलवाला था।
बिहारी कॉलोनी की है घटना
आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी है। पुलिस अफसरों के मुताबिक, बंटी नाम का शख्स बिहारी कॉलोनी में रहता है। रविवार रात करीब 11:05 बजे इसके घर के बाहर तीन नकाबपोश बदमाश आए। दो ने हेलमेट पहन रखे थे, जबकि तीसरे ने मुंह पर रूमाल बांधा था।
कैमरा ऑन कर की फायरिंग
रूमाल बांधे बदमाश ने फोन का कैमरा ऑन किया। इसके बाद दोनों बदमाशों ने एक-एक गोली चलाई। बदमाश और फायरिंग करना चाह रहे थे, लेकिन पिस्टल जाम हो गए। हेलमेट पहने एक बदमाश ने एक पर्ची घर के गेट पर फेंक दी। इसके बाद तीनों फरार हो गए।
रंगदारी के लिए आई थी कॉल
सूत्रों ने बताया कि बंटी को 17 अक्टूबर को गैंगस्टर हाशिम बाबा के गुर्गे सचिन उर्फ गोलू की कॉल आई थी। इसने 30 लाख रुपये की डिमांड की थी। यह कॉल थाईलैंड के नंबर से आई थी। इसके थोड़ी देर बाद ही उसके घर के बाहर फायरिंग कर दी गई। 4 बदमाशों की पहचान कर ली गई है, जिनमें से दो गोलू के मुकदमेवार हैं और हाशिम बाबा गैंग से जुड़े हुए हैं।
डंप डेटा के आधार पर चला पता
पुलिस को डंप डेटा के आधार पर एक फोन नंबर का पता चला है, जो नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कच्ची खजूरी का है। इसी नंबर से विडियो बनाया गया है। कौन है बंटी, जिससे मांगी रकम सूत्रों ने बताया कि पुनीत और बंटी का नाम सट्टेबाजी की बुक चलाने में आता रहा है। पिछले साल एक पंटर के जीतने पर 17 लाख रुपये दोनों भाई नहीं दे रहे थे।
संयम ने एक अन्य बुकी योगेश शर्मा उर्फ योगी को बताया। योगी ने पुनीत की उसी के ऑफिस में पिटाई की और विडियो वायरल कर दिया। योगी अब दुबई में है, जो पिछले साल दिवाली की रात मारे गए आकाश शर्मा उर्फ छोटू का बड़ा भाई और नाबालिग का पिता है। इस डबल मर्डर का शूटर सोनू मटका एनकाउंटर में मारा जा चुका है। मास्टरमाइंड विदेश भाग चुका हाशिम बाबा गैंग का राशिद केबलवाला था।
You may also like

अभिषेक गुप्ता से अलगाव बर्दाश्त नहीं कर पाई पूजा शकुन पांडेय, चार्जशीट में हत्याकांड के कारणों पर बड़ा खुलासा

Zoho की नई सौगात, अपनी नोटबुक में भर डाले ढेर सारे फीचर्स, आपको मिलेंग ये फायदे

डेंगू से बचाव बेहद जरूरी, देसी नुस्खों से पाया जा सकता है आराम

Palanhar Yojana : अनाथ बच्चों को हर महीने ₹2500 की मदद, जानें कैसे मिलेगा लाभ

कल का मौसम 05 नवंबर 2025: 12 राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में बादलों का डेरा, जानें अपने प्रदेश का हाल




