सोनू निगम कुछ दिन पहले सुर्खियों में आए थे, जब उनके बेंगलुरु कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक फैन उन्हें चिल्लाते हुए कह रहा था कि वह कन्नड़ गाना गाएं। सिंगर के खिलाफ बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में कथित तौर पर भड़काऊ बयान देने और कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। इसके बाद 3 मई को उन्होंने शाम को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और पूरे मामले पर सफाई दी है। सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया, उसमें वो कह रहे हैं, 'सिर्फ चार-पांच गुंडे टाइप के थे जो वहां पर चिल्ला रहे थे। जबकि वहां के हजारों लोग उनको मना भी कर रहे थे। वहां कुछ लड़कियां थीं, जो उन्हें चिल्लाने के लिए मना कर रही तीं और कह रही थीं कि वो माहौल न खराब करें। उन पांचों को ये बताना और याद दिलाना जरूरी था कि पहलगाम में जब पैंट उतारी गई तो भाषा नहीं पूछी गई थी।' सोनू निगम ने दी सफाई, जारी किया वीडियोसोनू निगम ने कन्नड़ विवाद पर कहा, 'कन्नड़ लोग बहुत प्यारे लोग हैं। लेकिन, हर जगह और राज्य में कुछ लोग बुरे भी होते हैं। इसलिए, उन्हें यह बताना जरूरी है कि वो ऑडियंस को डरा-धमकाकर आपको गाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। मैं कन्नड़ गानों का एक घंटे का सेट लेकर आया था, लेकिन जो लोग दूसरों को भड़काने की कोशिश करते हैं, उन्हें रोकना जरूरी है।' सोनू निगम ने बताया- धमकी दे रहे थे लड़केसोनू निगम ने कहा, 'कन्नड़ लोग खूबसूरत लोग हैं, इसलिए उनको एकदम सामान्य लोगों से तुलना न करें. वहां 4-5 लड़के थे, जिन्होंने मुझे पहले गाने के बाद ही धमकी दी थी। वो मांग नहीं कर रहे थे। वो धमकी दे रहे थे। आप आसपास के लोगों से पूछ सकते हैं।' बता दें कि जब कॉन्सर्ट में एक फैन ने 'कन्नड़ कन्नड़' चिल्लाना शुरू किया तो सिंगर ने कहा, 'मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां एक लड़का, जितनी उसकी उमर नहीं होगी उससे पहले से मैं कन्नड़ गाना गा रहा हूं। वह बहुत बेरहमी से मुझे धमकी दे रहा था। यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है ना, यही कारण है जो कर रहे हो। जो किया था न अभी। देखो तो कौन सामने खड़ा है। मैं कन्नड़ लोगों से प्यार करता हूं, मैं आप लोगों से प्यार करता हूं।'
You may also like
नवविवाहित जोड़ा फांसी के फंदे पर लटका मिला, चार माह पहले हुई कोर्ट मैरिज
बॉर्डर के हालात बिगड़े! अब तारबंदी के पार नहीं जा सकेंगे किसान, खेतों में फसलों का क्या होगा?
Video: दुकान में घुसा अजगर फिर भगवान शिव की मूर्ति के पास कुंडली मार कर बैठा, वायरल हो रहा वीडियो
Operation Sindoor: पीएम मोदी ने देश के लिए बताया गर्व का पल, कहा हमारी सेना पर गर्व हैं, कल होगी सर्वदलीय बैठक
Government scheme: 25 मई के बाद इन महिलाओं को नहीं मिलेगा पेंशन का लाभ, सरकार ने उठा लिया है ये कदम