पॉल और एश्ली हिगिनबोथम की सबसे छोटी बेटी ऑस्टिन बचपन से ही ठीक नहीं थी। वह ठीक से सो नहीं पाती थी, घंटों रोती रहती थी और न मुस्कुराती थी न हंसती थी। जैसे-जैसे वह बड़ी हुई, उसके हाथ कांपने लगे और उसका विकास भी धीमा दिखाई दिया। माता-पिता को समझ आ गया कि यह सिर्फ चिड़चिड़ापन नहीं है, कुछ और गंभीर है। इसलिए जब ऑस्टिन 18 महीने की हुई, तो डॉक्टरों ने उसके दिमाग और जीन के टेस्ट किए, जिनमें पता चला कि उसे चिआरी मालफॉर्मेशन (Chiari Malformation) नाम की एक बहुत ही दुर्लभ बीमारी है, जो दिमाग और रीढ़ की हड्डी पर असर डालती है।
अगली ख़बर
हंसती-खेलती बड़ी हुईं 4 बहन, चारों को हुई खतरनाक दिमागी बीमारी, रिपोर्ट देख डॉ. हैरान, 4 लक्षण से खुला राज
Send Push





