पटना: ‘बिहार में शराबबंदी है। लेकिन गैरकानूनी तरीके से बिक रहा है। गैरकानूनी रूप से बिकने का एक कारण भी है। बिहार में पुलिस व्यवस्था बहुत लचर है। पुलिस करप्शन और क्राइम इसको छोड़ के। इस पर लग गई है। शराबबंदी है, तो एक चीज दिख रहा है कि शराब बिक रहा है। खुलेआम नहीं बिक रहा है। चोरी छिपे बिक रहा है। एक फायदा ये दिख रहा है कि आप खुलेआम नंगई नहीं कर सकते हैं। शराबबंदी से दो बड़े फायदे हुए हैं। पहला बड़ा फायदा ये हुआ है कि एक्सीडेंट कम हो गए हैं। वरना, डेली रोड एक्सीडेंट होता था। दारू पीएगा और गाड़ी चलाएगा। मारेगा धांए से। अभी क्या है कि दारू पीके वो गाड़ी नहीं चलाता है। क्योंकि अगर चेकिंग में पकड़ा गया, तो अच्छा खासा जुर्माना है। चलाता है, तो कम चलाता है।‘ उपरोक्त बातें खान सर ने क्लास में अपने बच्चों से कही है। उन्होंने बिहार की शराबबंदी पर सरकार के साथ प्रशासन को भी आईना दिखाने का काम किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल
खान सर का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इसे लाखों लोगों ने देखा है और अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने वीडियो को काफी पसंद किया है। लोग इस वीडियो को लगातार और बार- बार देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि दूसरा फायदा ये हुआ है कि घरेलू हिंसा बहुत कम हो गई है। लगभग 55 फीसदी घरेलू हिंसा कम हो गई है। शराब पीकर आएगा। अपनी बेटी को मारेगा, अपने बेटा को मारेगा और अपनी पत्नी को भी मारेगा। उसके बाद गाली जब देगा अपने बाल बच्चों को। पूरे मोहल्ले को सुनाई देगा। उस मोहल्ले में कोई सभ्य आदमी है, तो अपने बच्चे को किसी दूसरे काम में उलझाएगा। इसके अलावा एक और ये आपको दिख रहा होता है। जिस दिन शराब खुलेगा, उस दिन रोड एक्सीडेंट ज्यादा होंगे। रोड एक्सीडेंट में गलती एक की होती है। मरता दोनों है।
शराब पीकर एक्सीडेंट
खान सर ने वीडियो में आगे कहा कि अमूमन ये होता है कि जो एक्सीडेंट करता है, वो मेंटली प्रिपेयर होता है। नॉर्मल आदमी जो सड़क पर चल रहा है, वो सावधान नहीं होता है। शराबबंदी अच्छा है। लेकिन समाज ने साथ नहीं दिया। बिहार में शराब बिक रहा है, इसका बड़ा कारण ये है कि समाज ने साथ नहीं दिया। पुलिस पूरी तरह लचर हो गई है। पुलिस का एक बात और भी समझ सकते हैं। पुलिस का काम बड़े अपराधी को पकड़ना है। पुलिस का डर तभी तक किसी को है, जब तक वो थान नहीं गया है। जब थाना चला जाता है, तब पता हो जाता है कि कौन पैसा लेगा और कौन पैसा नहीं लेगा। जितना ज्यादा वो स्टार लगाया है। उससे पैसा की बात नहीं करना है।
पैसा लेन देन पर बात
खान सर ने आगे कहा कि थाने में जाने वाले को पता होता है कि किससे पैसा का बात करना है। वो आगे तक मामला पहुंचाएगा। वहीं जब पैसा पहुंचाने वाला बाद में प्रमोशन ले लेता है, तो डायरेक्ट पैसा लेता है। क्या है। मर्डर किए हो, डायरेक्ट पांच लाख। तो ये सब चलते रहता है। खान सर ने इस दौरान बच्चों को बिहार की पुलिस और शराबबंदी को लेकर विस्तार से अपनी बातों को समझाया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। खान सर ने बताया है कि शराबबंदी से क्या फायदा है। किसको फायदा हुआ है और किसको नुकसान हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल
खान सर का ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इसे लाखों लोगों ने देखा है और अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों ने वीडियो को काफी पसंद किया है। लोग इस वीडियो को लगातार और बार- बार देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि दूसरा फायदा ये हुआ है कि घरेलू हिंसा बहुत कम हो गई है। लगभग 55 फीसदी घरेलू हिंसा कम हो गई है। शराब पीकर आएगा। अपनी बेटी को मारेगा, अपने बेटा को मारेगा और अपनी पत्नी को भी मारेगा। उसके बाद गाली जब देगा अपने बाल बच्चों को। पूरे मोहल्ले को सुनाई देगा। उस मोहल्ले में कोई सभ्य आदमी है, तो अपने बच्चे को किसी दूसरे काम में उलझाएगा। इसके अलावा एक और ये आपको दिख रहा होता है। जिस दिन शराब खुलेगा, उस दिन रोड एक्सीडेंट ज्यादा होंगे। रोड एक्सीडेंट में गलती एक की होती है। मरता दोनों है।
शराब पीकर एक्सीडेंट
खान सर ने वीडियो में आगे कहा कि अमूमन ये होता है कि जो एक्सीडेंट करता है, वो मेंटली प्रिपेयर होता है। नॉर्मल आदमी जो सड़क पर चल रहा है, वो सावधान नहीं होता है। शराबबंदी अच्छा है। लेकिन समाज ने साथ नहीं दिया। बिहार में शराब बिक रहा है, इसका बड़ा कारण ये है कि समाज ने साथ नहीं दिया। पुलिस पूरी तरह लचर हो गई है। पुलिस का एक बात और भी समझ सकते हैं। पुलिस का काम बड़े अपराधी को पकड़ना है। पुलिस का डर तभी तक किसी को है, जब तक वो थान नहीं गया है। जब थाना चला जाता है, तब पता हो जाता है कि कौन पैसा लेगा और कौन पैसा नहीं लेगा। जितना ज्यादा वो स्टार लगाया है। उससे पैसा की बात नहीं करना है।
खान सर का चुनाव पहले शराबबंदी पर खुलासा। वीडियो वायरल #BREAKING pic.twitter.com/3m15LAvkiQ
— NBT Bihar (@NBTBihar) October 16, 2025
पैसा लेन देन पर बात
खान सर ने आगे कहा कि थाने में जाने वाले को पता होता है कि किससे पैसा का बात करना है। वो आगे तक मामला पहुंचाएगा। वहीं जब पैसा पहुंचाने वाला बाद में प्रमोशन ले लेता है, तो डायरेक्ट पैसा लेता है। क्या है। मर्डर किए हो, डायरेक्ट पांच लाख। तो ये सब चलते रहता है। खान सर ने इस दौरान बच्चों को बिहार की पुलिस और शराबबंदी को लेकर विस्तार से अपनी बातों को समझाया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। खान सर ने बताया है कि शराबबंदी से क्या फायदा है। किसको फायदा हुआ है और किसको नुकसान हुआ है।
You may also like
रैप स्टार बोहेमिया का धमाकेदार कमबैक, 1 नवंबर को दुबई में आसिम रियाज के साथ देंगे लाइव परफॉर्मेंस
देवबंद में तालिबान के मंत्री के स्वागत पर बहस, दारुल उलूम के प्रिंसिपल मौलाना मदनी ने दिया जवाब
Engineering Student Rapes Senior Inside College Campus : बेंगलुरु के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा से रेप, जूनियर छात्र ने वॉशरूम में घसीटकर की दरिंदगी
अनुपम खेर ने याद किए कोविड के पुराने दिन, शेयर की हौसला बुलंद करने वाली कविता
IRCTC Down: छठ और दिवाली से पहले परेशान हुए रेल यात्री, लाखों लोग बुक नहीं कर पा रहे Train Ticket