Next Story
Newszop

उपराष्ट्रपति चुनाव में शामिल नहीं हो रहीं ये तीन बड़ी पार्टियां... जानें संसद में हैं इनके कितने MPs

Send Push
नई दिल्ली: भारत में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर वोटिंग शुरू हो चुकी है। इसे लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। हर कोई ये जानना चाहता है कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा। इस बार मुख्य मुकाबला एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है। राष्ट्रीय राजधानी स्थित नए संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी। इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोटिंग करेंगे। हालांकि, वोटिंग शुरू होने से पहले ही तीन राजनीतिक दलों ने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाने का फैसला लिया। आइए जानते हैं वो पार्टियां कौन सी हैं और उनके कितने सांसद हैं।



बीआरएस, बीजेडी और SAD नहीं कर रहे वोटिंग

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर हो रही वोटिंग से जिन पार्टियों ने शामिल नहीं होने का फैसला लिया है उनमें बीआरएस, बीजेडी और शिरोमणि अकाली दल शामिल हैं। तीनों ही दलों ने इस चुनाव से दूर रहने का ऐलान किया है। केसीआर की पार्टी भारतीय राष्ट्र समिति की बात करें तो उनके राज्यसभा में तीन सांसद हैं। हालांकि, उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी का फैसला लिया है।



बीजेडी के राज्यसभा में 7 सांसद

नवीन पटनायक की बीजू जनता दल ने भी वाइस प्रेसीडेंशियल इलेक्शन से दूर रहने का ऐलान किया है। बीजू जनता दल, एनडीए और इंडिया दोनों ही गठबंधनों से समान दूरी बनाए रखेगा। हमारा ध्यान ओडिशा पर है। हम ओडिशा के साढ़े चार करोड़ लोगों के विकास और कल्याण पर अपना फोकस रखना चाहते हैं। बीजेडी के लोकसभा में एक भी सांसद नहीं हैं। राज्यसभा में पार्टी के सात सांसद हैं।



शिरोमणि अकाली दल की एक सांसद

बीआरएस और बीजेडी के अलावा शिरोमणि अकाली दल ने भी राज्यसभा चुनाव से दूरी का निर्णय लिया है। पार्टी की ओर से लोकसभा में अभी एक ही सांसद हैं। भटिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल पार्टी का नेतृत्व संसद में कर रही हैं। पार्टी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग नहीं करने का फैसला लिया है।



शाम 5 बजे तक वोटिंग, फिर आएगा रिजल्ट

फिलहाल उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज है। ये चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति भी होते हैं, जो संसद के कामकाज में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहला वोट डालेंगे। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और राम मोहन नायडू के साथ-साथ शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे को इस चुनाव प्रक्रिया के लिए आधिकारिक एजेंट नियुक्त किया गया है। वोटों की गिनती शाम 6 बजे शुरू होगी और देर शाम परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है।

Loving Newspoint? Download the app now