नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के जंगल में एक मादा भालू ने अपने बच्चे को बचाने के लिए एक बाघ से भिड़ंत की। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल है। वन मंत्री केदार कश्यप ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। वन विभाग के अनुसार, भालू और उसका बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। यह घटना नारायणपुर जिले के पांगुड़ के जंगल में हुई। एक ग्रामीण ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। भालू के बच्चे की ओर बढ़ रहा था बाघ वीडियो में, एक बाघ भालू के बच्चे की ओर बढ़ता हुआ दिखाई देता है। मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से लड़ती है और अंत में बाघ को भागने के लिए मजबूर कर देती है। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पांगुड़ जंगल की घटनायह घटना छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के पांगुड़ जंगल में हुई। एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल फोन से इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में दिखता है कि एक बाघ धीरे-धीरे भालू के बच्चे की तरफ बढ़ रहा है। वह उस पर हमला करने ही वाला था कि अचानक मादा भालू झाड़ियों से निकलकर बाघ के सामने आ गई। दुम दबाकर भागा बाघफिर भालू और बाघ के बीच लड़ाई शुरू हो गई। मादा भालू अपने बच्चे को बचाने के लिए बाघ से डटकर मुकाबला करती रही। आखिरकार, बाघ को हार माननी पड़ी और वह वहां से भाग गया। इसके बाद मादा भालू अपने बच्चे को मुंह में दबाकर वहां से चली गई। खूब वायरल हो रहा है वीडियोइस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने भी इस वीडियो को X (ट्विटर) पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि मां आखिर मां होती है। उन्होंने यह भी लिखा कि अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही नई सड़क के बीच में मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने भिड़ गई। मां की ममता के आगे टाइगर को वहां से भागना पड़ा।वन विभाग ने बताया कि मादा भालू और उसका बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। बाघ को भी कोई चोट नहीं आई है। घटना के बाद दोनों जानवर अपने-अपने रास्ते चले गए।
You may also like
अमेरिका और चीन के बीच समझौता क्या भारत के लिए बुरी ख़बर है?
5 हजार सेवादारों ने रचा इतिहास! महज कुछ घंटों में डाली गुरुद्वारे की 10 हजार स्क्वायर फीट RCC छत, बना अनूठा रिकॉर्ड
महिला ने 10 इंच का पिज्जा ऑर्डर किया, जब नापा तो निकला छोटा
द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट खुलेंगे 21 मई को
इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली नई फिल्में और सीरीज