राष्ट्रीय मिति वैशाख 28, शक संवत 1947, ज्येष्ठ, कृष्ण पंचमी, रविवार, विक्रम संवत 2082। सौर ज्येष्ठ मास प्रविष्टे 05, जिल्काद 19, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 18 मई सन् 2025 ई॰। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतुः। राहुकाल सायं 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजे तक। पंचमी तिथि प्रातः 05 बजकर 58 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि का आरंभ। उत्तराषाढ़ नक्षत्र सायं 06 बजकर 53 मिनट तक उपरांत श्रवण नक्षत्र का आरंभ। शुभ योग प्रातः 06 बजकर 43 मिनट तक उपरांत शुक्ल यो का आरंभ। तैतिल करण प्रातः 05 बजकर 58 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ। चंद्रमा दिन रात मकर राशि पर संचार करेगा। सूर्योदय का समय 18 मई 2025 : सुबह में 5 बजकर 28 मिनट तक। सूर्यास्त का समय 18 मई 2025 : शाम में 7 बजकर 6 मिनट पर । आज का शुभ मुहूर्त 18 मई 2025 :ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 6 मिनट से 4 बजकर 47 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 34 मिनट से 3 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्य रात्रि रात में 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 38 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम में 7 बजकर 5 मिनट से 7 बजकर 26 मिनट तक। आज का अशुभ मुहूर्त 18 मई 2025 :शाम में 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक राहुकाल रहेगा। दोपहर में 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दोपहर में 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। अमृत काल का समय सुबह में 8 बजकर 53 मिनट से 10 बजकर 35 मिनट तक। दुर्मुहूर्त काल शाम में 5 बजकर 18 मिनट से 6 बजकर 12 मिनट तक। आज का उपाय : आज आदित्यहृदय स्रोत का पाठ करें। (आचार्य कृष्ण दत्त शर्मा)
You may also like
18 मई 2025 को जानिए किन राशियों के जातकों को होगा चौतरफा लाभ और किन्हें उठाना होगा नुकसान ? पढ़िए सम्पूर्ण भाग्यफल
राजस्थान में बदला-बदला मौसम, 13 जिलों में आंधी और बारिश तो 6 जिलों में चलेगी लू; जानें अपने जिले का हाल
किस देश जाएगा कौन सा प्रतिनिधिमंडल? शशि थरूर को मिली इन देशों की ज़िम्मेदारी
भारत की 18 सदस्यीय टीम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए: आईपीएल 2025 में अनसोल्ड खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
75 दिनों तक मनाया जाता है इस शहर में दशहरा, रावण की नहीं जलाई जाती है प्रतिमा