सुशील कुमार, लखनऊ: चारबाग रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के तहत अब प्लैटफॉर्म नंबर चार और पांच पर कॉन्कोर्स के फाउंडेशन का निर्माण होगा। इस कारण 15 मई से 9 जुलाई तक वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस और गोरखधाम समेत कई ट्रेनें चारबाग के बजाय ऐशबाग, बादशाहनगर, आलमनगर और उतरेटिया स्टेशनों पर रुकेंगी। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 9 जुलाई तक 51813/14 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी कानपुर तक ही चलेगी। वहीं, 54338/37 सुलतानपुर-लखनऊ और 54332/31 बलरामपुर-लखनऊ आलमनगर तक ही चलेगी। ये ट्रेनें नहीं आएंगी चारबाग
- 12555 गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस 17 मई से 9 जुलाई तक बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 12556 बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 16 मई से 8 जुलाई तक ऐशबाग व बादशाहनगर में रुकेगी।
- 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 22 व 29 मई, 5, 12, 19 व 26 जून और 3 जुलाई को आलमनगर व उतरेटिया में रुकेगी।
- 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस 22 व 29 मई, 5, 12, 19 व 26 जून और 3 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 22922 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 20 व 27 मई, 3, 10, 17 व 24 जून और 1 व 8 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
- 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस 17, 19, 24, 26, 31 मई, 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28, 30 जून और 5 व 7 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग स्टेशनों पररुकेगी।
- 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 19 व 26 मई, 2, 9, 16, 23 व 30 जून और 7 जुलाई को बादशाहनगर व ऐशबाग में रुकेगी।
You may also like
टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा कदम, सर्जियो गोर होंगे भारत में नए अमेरिकी राजदूत
क्यों नहीं फंसती मकड़ी अपने जाल में? जानें दिलचस्प कारण
जब स्वामी विवेकानंद ने ईडन गार्डन में झटके थे 7 विकेट, क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी थे स्वामी
चीन क्या भारत के लिए अमेरिका की जगह ले सकता है? विशेषज्ञों का यह है तर्क
इंसान या जानवर ट्रेन के सामने आ जाए तो भी ड्राइवर ब्रेक क्यों नहीं मारता है? वजह हैरान कर देगी