ऐसे में आपको चाहिए कुछ ऐसा, जो नेचुरल भी हो और असरदार भी। जो बच्चों के लिए भी असरदार हो और 40 पार वाले लोगों के सफेद बाल ों को भी काला कर दे। इसलिए आज हम आपको डॉक्टर उपासना वोहरा का बताया एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं, जो लगातार 3 दिन उबालने के बाद तैयार होता है और बालों को सफेद होने से रोकता है। आइए हम आपको इस तेल को बनाने का तरीका बताएं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @doctorupasanavohra)
तिल के तेल से तैयार है ये नुस्खा
जड़ से सफेद बालों को काला करने के लिए डॉक्टर उपासना ने तिल के तेल से बहुत ही असरदार रेमेडी बनाने का तरीका बताया है। आपको बता दें कि हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देने, झड़ना रोकने और बालों को जड़ से मजबूती देने के लिए तिल के तेल का उपयोग किया जाता है। साथ ही बालों को काला बनाए रखने के लिए भी ये इस्तेमाल किया जाता है। कैसे? आइए आपको बताते हैं।
सफेद बालों को काला करने वाला तेल

डॉक्टर उपासना ने सिर्फ 2 चीजों की मदद से एक ऐसा तेल तैयार किया है, जो आपके बालों को काला रखने में फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने इसे आजमाया है और अपना फीडबैक भी शेयर किया है। इस खास तेल को बनाने के लिए आपको इन 2 चीजों की जरूरत है-
- तिल का तेल- 1 लीटर
- नींबू का रस- 1+1/2
ऐसे तैयार करें तेल
- सबसे पहले आप एक कड़ाही लें और उसमें 1 लीटर तिल का तेल डालकर हल्की आंच में उबाल लें।
- तेल को तब तक गर्म करें जब तक कि उसमें उबाल न आ जाए।
- जब तेल अच्छे से उबाल जाए इसमें डेढ़ से 2 चम्मच के करीब नींबू का रस मिला लें।
- इसके बाद आप देखेंगे कि तेल उबल रहा है और झाग बना रहा है।
- इसे तब तक उबालें जब तक कि झाग नीचे न बैठ जाए।
- जैसे ही आप देखें कि झाग नीचे बैठ गया है तो गैस को बंद कर लें।
- तेल को छानकर एक कंटेनर में भरकर रख दें।
1-1 सफेद बाल को जड़ से काला कर देगा डॉक्टर उपासना का नुस्खा
दो और दिन उबालें तेल

- डॉक्टर उपाने ने इस तेल को तीन दिन उबालने के लिए कहा है, लेकिन अब आपने नींबू का इस्तेमाल नहीं करना है।
- आपने कड़ाही लेनी है और उसमे फिर से नींबू मिलाया हुआ कल का तेल डाल देना है।
- हल्का आंच में तेल को पकाना है और कब कर पकाना है जब तक कि उसमें झाग बनकर खत्म न हो जाए।
- ऐसा ही तीसरे दिन भी करना है। तीसरे दिन आपको बचे हुए तेल को कंटेनर में भरकर रोजाना इस्तेमाल करना है।
- ये उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जिनके हाल में सफेद बाल आने शुरू हुए हैं। साथ ही 40 उम्र वालों के लिए फायदेमंद है।
(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से यूट्यूब पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
You may also like
खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर....पीएम मोदी ने सशस्त्र बलों को दी है खुली छुट - उधर से गोली चले तो इधर से चले टोप का गोला...
Video: ट्रेन में चाय के नाम पर मिल रहा जहर, घिनौनी हरकत देख हो जाएंगे हैरान ˠ
उत्तर प्रदेश मतलब भारत की 'डिफेंस आत्मनिर्भरता' का नया आधार
'पाकिस्तान बिगड़ैल औलाद, पीओके लेने का सही समय' : धीरेंद्र शास्त्री
मदर्स डे पर काजल, नुसरत समेत इन एक्ट्रेसेस ने दी बधाई, कहा- 'आज मैं जो हूं, सिर्फ आपकी वजह से'