Next Story
Newszop

गैंगस्टर सिटी से डेवलपमेंट सिटी तक का सफर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद पर ये क्या कहा

Send Push
विभु मिश्रा, गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, सीएम योगी शुक्रवार को पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित 'विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश' कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि गाजियाबाद की पहचान कभी बदमाशों और गैंगस्टरों से होती थी। यहां तक कि गाजियाबाद के गैंगस्टरों पर फिल्में भी बनीं, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। भाजपा शासन में आज यह शहर 'विकास नगरी' के रूप में पहचाना जाता है।



पूर्व सांसद की पुस्तक का विमोचनसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले कहा जाता था कि गाजियाबाद और नोएडा में कोई मुख्यमंत्री रात में नहीं रुकता। अगर रुक गया तो उसकी कुर्सी चली जाएगी, लेकिन मैंने इस भ्रम को तोड़ा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गाजियाबाद के पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर की ओर से लिखी गई पुस्तक 'भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेंद्र मोदी' का भी विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प केवल सरकार का नहीं, बल्कि हर नागरिक का है।



सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए गए पांच प्रण विरासत का सम्मान, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, सुरक्षा बलों का आदर, सभी का प्रयास–सभी का विकास और हर नागरिक की ईमानदार भूमिका को भी यहां दोहराया।



अर्थव्यवस्था में विकास का दावासीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद भारत की हिस्सेदारी विश्व अर्थव्यवस्था में 4% तक सिमट गई थी, लेकिन 2014 के बाद भारत तेजी से आगे बढ़ा है और अब यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि पहले सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ केवल 14% जनता को मिलता था, जबकि आज 70% से अधिक लोगों तक यह सुविधाएं पहुंच रही हैं।



उपलब्धियों का किया जिक्रसमारोह में प्रदेश की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी को 'बाधा राज्य' कहा जाता था, लेकिन अब यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने गाजियाबाद को औद्योगिक और शैक्षणिक हब बताते हुए कहा कि यहां देश का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क, हाइवे, रेलवे और रैपिड रेल जैसी परियोजनाएa क्षेत्र की पहचान बदल रही हैं।



कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'विकसित उत्तर प्रदेश' के लिए 12 सेक्टरों को प्राथमिकता क्षेत्र बताते हुए कहा कि अभी से रोडमैप तैयार करना होगा, ताकि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की प्रक्रिया में यूपी निर्णायक भूमिका निभा सके।

Loving Newspoint? Download the app now